
पाली शहर के सर्राफा बाजार में धरने पर बैठे मच्छीवाले बाबा
पाली शहर के लाखोटिया तालाब में मछलियां पकड़ने पर पाबंदी है। इसके बावजूद कुछ लोग मछलियां चोरी से पकड़ते है। तालाब में किसी ने मछलियां पकड़ने के लिए जाल बिछा दिया था।
इसकी जानकारी मिलने पर मंगलवार को मछली वाले बाबा और शहरवासी तालाब पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से जाल को बाहर निकाला। जाल तालाब में ऐसे घाट से डाला गया था, जिसका उपयोग बहुत कम होता है और लोगों की आवाजाही नहीं है।
तालाब से जाल निकालने के बाद मछलीवाले बाबा सर्राफा बाजार पहुंचे और सड़क के बीच जाल रखकर धरने पर बैठे गए। सूचना पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और मछली वाले बाबा से समझाश की। उन्होंने जाल लगाने वालों का पता लगाने का आश्वासन दिया। इस दौरान लोगों ने आरोप लगाया कि पहले भी मछलियों केा पकड़ने के मामले हो चुके है। इसके बावजूद कार्रवाई नहीं की गई है।
मछली वाले बाबा ने पुलिस से तालाब पर रात के समय गश्त करने, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने कार्रवाई नहीं होने पर फिर से बाजार में धरने पर बैठने को कहा।
Published on:
26 Sept 2023 08:55 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
