22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महात्मा गांधी के विचारों से अभिभूत होगा राजस्थान का यह गांव

-महात्मा गांधी आदर्श ग्राम [ Mahatma Gandhi Adarsh Gram ] के रूप में चुना गया बासना गांव

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Dec 13, 2019

महात्मा गांधी के विचारों से अभिभूत होगा राजस्थान का यह गांव

महात्मा गांधी के विचारों से अभिभूत होगा राजस्थान का यह गांव

पाली। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वें जयंती [ 150th birth anniversary of Mahatma Gandhi ] वर्ष को लेकर जिले के सोजत पंचायत समिति [ Panchayat Committee ] क्षेत्र के महात्मा गांधी आदर्श ग्राम बासना में आमुखीकरण कार्यशाला एवं ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रहलाद सहाय नागा ने कहा कि ग्राम पंचायत बासना [ Gram Panchayat Basna ] को गांधीवादी जीवन मूल्यों के अनुसरण एवं विभिन्न विकास योजना के अभिकरण के आधार पर जिले में महात्मा गांधी आदर्श ग्राम [ Mahatma Gandhi Adarsh Gram ] के रूप में चुना गया है।

ग्राम पंचायत के समग्र विकास के लिए सरकारी योजनाओं के तहत विकास कार्य करवाऐ जाएंगे। उन्होंने कहा कि स्कूल जाने योग्य बालक-बालिकाओं का शत प्रतिशत नामांकन करने के साथ ही 3 वर्ष तक एवं 3 से 6 आयुवर्ग के बच्चों को आंगनबाड़ी से जोड़ा जाएगा। टीकाकरण, चारागाह विकास, तालाब, श्मशान- कब्रिस्तान विकास कार्य, खेल मैदान आदि के विकास कार्य कराए जाएंगे। सरपंच ताराराम सीरवी ने कहा कि गांव में लगातार विकास के कार्य करवाए जा रहे हैं। विद्यालय में कमरों का निर्माण करवाया गया है।

खोखरा से बासना तक जवाई का पानी लेने के लिए पाइप लाइन से जोड़ा गया है। महात्मा गांधी वाचनालय भी जल्द ही शुरू किया जाएगा। इस अवसर पर अतिथियों का राजस्थानी परम्परानुसार स्वागत किया गया। बालिकाओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं पर भावना माली ने नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर पी मिर्धा, पीएमओ डॉ. अम्बालाल राव, सीपीओ रामदयाल, खाद्य निरीक्षक कृष्णा भाटी सहित जिलाधिकारी एवं ग्रामीण मौजूद रहे।