
चित्रकारी से शौचालयों को बना रहे सुन्दर
पाली। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के स्वच्छ सुंदर शौचालय कार्यक्रम के अंतर्गत जिले की सभी ग्राम पंचायतों में व्यक्तिगत व सार्वजनिक शौचालयों को चित्रकारी के माध्यम से नया कलेवर दिया जा रहा है। विभाग का यह अनूठा अभियान ग्रामीणों के बीच आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। शौचालयों पर चित्रकारी के साथ साथ स्व्च्छता व सुंदरता से सम्बंधित नारे व आदर्श वाक्य भी अंकित किए जा रहे है। स्वच्छता मिशन कार्यक्रम के अधिशासी अभियंता ए.के. सोनगरा के मुताबिक इस अभियान का मकसद ग्रामीणों को शौचालयों के उपयोग के प्रति जागरूक करना व ग्रामीण इलाकों में शौचालय की स्थिति को मजबूत करना है। इस अभियान के तहत जिले भर की ग्राम पंचायतों में व्यक्तिगत व सार्वजनिक शौचालयों को चित्रकारी, स्वच्छता नारे के जरिए नया कलेवर दिया गया है।
रंगोली बनाई जाएंगी
व्यक्तिगत व सार्वजनिक शौचालय पर चित्रकारी व स्वच्छता संदेश के अलावा ग्राम पंचायतों में रंगोली, संगोष्ठी, नाट्य मंचन आदि कार्यक्रम होंगे। इसके जरिए ग्रामीणों को शौचालय के नियमित उपयोग व रखरखाव के लिए जागरूक व प्रेरित किया जाएगा।
राष्ट्रीय स्तर पर मिलेगा पुरुस्कार
पूरे देश व राज्य में 1 जनवरी से 31 जनवरी तक स्वच्छ सुंदर शौचालय अभियान चल रहा है। इसके तहत तहत पंचायतों व सार्वजनिक जगहों पर शौचालय को चित्रकारी व अन्य वस्तुओं से आकर्षक रंग रूप दिया जा रहा है। इसके पश्चात जिला स्तर पर चयनित सर्वश्रेष्ठ शोचालयों को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार दिया जाएगा।
चुनेंगे सुंदर शौचालय
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत स्वच्छ व सुंदर शौचालय का चयन किया जाएगा। सर्वश्रेष्ठ शौचालयों को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार दिया जाएगा। प्रतियोगिता के माध्यम से स्वच्छता का संदेश जाएगा।
हरिराम मीणा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद पाली
तीन लाख से अधिक लोगों को काढ़ा पिलाया
पाली। स्वाइन फ्लू एवं मौसमी बीमारियों के बचाव के लिए आयुर्वेद विभाग की ओर से जिले में 1039 शिविरों का आयोजन कर तीन लाख 64 हजार 296 लोगों को काढ़ा पिलाया गया। नियंत्रण प्रकोष्ठ अधिकारी डॉ. शिवकुमार शर्मा ने बताया कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 1039 शिविर आयोजित कर 3 लाख 64 हजार 296 लोगों को काढ़ा पिलाया गया। इनमें से 765 शिविर विद्यालयों में आयोजित कर 2 लाख 11 हजार 21 को काढ़ा पिलाया गया। साथ ही मौसमी बीमारियों में 6087 लोगों का इलाज किया गया। उन्होंने बताया कि पाली शहरी क्षेत्र में 201 स्थानों पर शिविर लगाए गए।
Published on:
29 Jan 2019 11:36 am
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
