10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

भागवत कथा: भजनों पर झूमे श्रद्धालु

कथा समापन पर श्रद्धालु हुए भाव विभोर

2 min read
Google source verification

पाली

image

Rajeev Dave

Nov 11, 2022

भागवत कथा: भजनों पर झूमे श्रद्धालु

भागवत कथा का श्रवण कराते कथावाचक।

पाली। शहर के सुमेरपुर रोड िस्थत एक पैलेस में चल रही भागवत कथा में शुक्रवार को कथावाचक राधाकृष्ण महाराज ने भगवान कृष्ण के विवाह के बाद उनके गृहस्थ जीवन के बारे में बतो हुए कहा कि परिवार के साथ सामंजस्य से रहना चाहिए। व्यक्ति कितना भी व्यस्त हो, उसे अपने पारिवारिक संबंधों में मधुरता बनाए रखनी चाहिए। त्याग का अवसर आने पर सबसे आगे रहना चाहिए। सुख व सेवा का अवसर हो तो परिवार को अवसर देना चाहिए। दूसरों की कमियां देखने में वक्त बर्बाद नहीं करना चाहिए। उन्होंने कृष्ण-सुदामा का वर्णन करते हुए कहा कि उनके जैसी मित्रता का कोई उदाहरण नहीं है। सुदामा जैसा व्यक्ति दरिद्र हो ही नहीं सकता, जिसके पास कृष्ण जैसा मित्र है। सुदामा के चावल खाकर कृष्ण कहते है, आज तो सुदामा ने पूरे ब्रह्मांड को भोजन करवा दिया।
हवन वेदी में दी आहुतियां

कथा में श्रद्धालुओं ने मंत्रोच्चार के साथ हवन वेदी में आहुतियां दी। कथा का विराम होने पर श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। किरण पारीक व अंकित पारीक ने सहयोगकर्ताओं व कार्यकर्ताओं का बहुमान किया। इस मौके गुरुचरण हेड़ा, कमल गोयल, गोविंद खंडेलवाल, परमेश्वर जोशी, बीडी शर्मा, अरुण दायमा, नीलकमल दायमा, रवि हेड़ा,शैलेष अग्रवाल, जयेश अग्रवाल, मनोज लखोटिया,प्रमोद जैथलिया, सुरेश सराफ ने सहयोग किया। संचालन कुलदीप ओझा ने किया।

गुरु को नवाया शीश
पाली। सिंधी सिंघ सभा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से गुरु नानक जयंती श्रद्धा व उल्लास से मनाई गई। अध्यक्ष प्रदीप कुमार आडवाणी व सचिव भूपेंद्रसिंह खेड़ा ने बताया कि अखण्ड पाठ साहेब की सम्पूर्णता पर श्रद्धालुओं ने अरदास की। लुधियाना से आए रागी जत्था के तरनवीर सिंह और उनके साथियों ने शब्द कीर्तन से संगत को निहाल किया। सरदार रंजीत सिंह ने रागी जत्था का बहुमान किया। सूरजपोल गुरुद्वारा के ग्रंथी का भी सम्मान किया गया। लंगर सेवा के लिए सरदार चरणसिंह खेड़ा का सारोपा पहनाकर सम्मान किया गया। खालसा सेवा संस्थान की ओर से गुरुद्वारा में वाटर कूलर भेंट करने की घोषणा की गई। संस्थान अध्यक्ष दर्शन तलवार को सरोपा पहनाया गया। जोड़ा घर की सेवा वरुण मित्र मंडल की ओर से की गई। गुरु गोविंदसिंह जयंती पर लंगर सेवा संतोखसिंह ने लिखवाई। कार्यक्रम में बच्चों ने गुरु नानक देव के जीवन पर कविताएं सुनाई। कार्यक्रम में को संरक्षक अर्जुन सिंह, संतोखसिंह बाजवा, अवतार सिंह, मैनेजर जोगेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष करम सिंह, कोषाध्यक्ष शंकर, सुरेंद्र सिंह, बलदेव सिंह, निर्मोलक सिंह, सुरेंद्र निहनानी, सुरेश पासवानी, मनोज कुमार, कुलदीप सिंह, दिलीप सिंह सवाली आदि ने सहयोग किया।