
गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल विद्यार्थी
भारत विकास परिषद की ओर से गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किए गए। शिक्षाविद नूतनबाला कपिला के संयोजन में हंस निर्वाण सरस्वती विद्यालय में संयोजक मेघराज बंब व आईजी विद्यालय में हरि गोपाल सोनी के नेतृत्व में कार्यक्रम हुआ। शिक्षकों का विद्यार्थियों ने तिलक लगाकर व श्रीफल भेंट कर सम्मान किया। विद्यालय के बच्चों का भी सम्मान किया गया।
समारोह में वक्ताओं ने कहा कि जीवन में गुरु के बिना सफलता मिलना संभव नहीं है। इसीलिए कहा गया है गुरु गोविन्द दोनों खड़े...। इस दोहे में बताया गया है कि भगवान भी आए जाए तो सबसे पहले गुरु के चरण स्पर्श करने चाहिए। इसका कारण यह है कि भगवान से गुरु ही मिलाते है। जीवन में सफलता की सीढ़ी गुरु ही चढ़ाते हैं। इसमें सुरेश सर्राफ, अंजना सर्राफ, मधुसूदन लाखोटिया, उषा लाखोटिया, सोहन बालड़, रविमोहन भूतड़ा, ज्ञानचंद श्रीश्री माल, पुष्पा परिहार, मधु तलवार, दर्शन तलवार आदि ने सहयोग किया।
Published on:
22 Jul 2023 08:30 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
