
गिरफ्तार चोर से बरामद बाइक
पाली जिले के गुड़ा एंदला थाना पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की चार बाइक बरामद की। एक साथी फरार है। आरोपी मौज-मस्ती के शौक के चलते दोस्त के साथ मिलकर बाइक चुराता था। पुलिस पूछताछ में उसने तीन थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात करना स्वीकार किया है।
गुंदोज चौकी प्रभारी ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि 6 सितंबर को गुंदोज निवासी रामलाल पुत्र मंशाराम मेघवाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 26 अगस्त सुबह को गुड़ा सोनीगरा के निकट उनके खेत के बाहर बाइक को कोई चोर चुराकर ले गया। जांच पड़ताल के बाद शक के दायरे में आए जुनी एंदला निवासी शंकरलाल 44 पुत्र रामाराम मेघवाल को पूछताछ के लिए हिरासत लिया।
पूछताछ के दौरान रामलाल की बाइक चोरी करना स्वीकार की। उसने अपने दोस्त मदनलाल के साथ मिलकर गुड़ा एंदला थाना क्षेत्र से दो बाइक, कोतवाली थाना क्षेत्र से एक और रानी थाना क्षेत्र से एक बाइक चोरी करना स्वीकार किया। उसकी निशानदेही पर चोरी की चार बाइक बरामद की। वही आरोपी के साथी मदनलाल की तलाश में जुटी है।
10 से 15 हजार में बेच देता बाइक
पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि आरोपी इंजन नंबर खराब कर ग्रामीण क्षेत्रों में महज़ 10 से 15 हजार में बाइक बेच देता था। आरोपी पहले भी कई सालों से चोरी की वारदात को अंजाम देता था।
Published on:
08 Sept 2023 09:02 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
