20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौज-मस्ती के लिए दोस्त के साथ मिलकर चुराता था बाइक, पुलिस के चढ़ा हत्थे

तीन थाना क्षेत्र में की वारदातें

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Sep 08, 2023

मौज-मस्ती के लिए दोस्त के साथ मिलकर चुराता था बाइक, पुलिस के चढ़ा हत्थे

गिरफ्तार चोर से बरामद बाइक

पाली जिले के गुड़ा एंदला थाना पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की चार बाइक बरामद की। एक साथी फरार है। आरोपी मौज-मस्ती के शौक के चलते दोस्त के साथ मिलकर बाइक चुराता था। पुलिस पूछताछ में उसने तीन थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात करना स्वीकार किया है।

गुंदोज चौकी प्रभारी ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि 6 सितंबर को गुंदोज निवासी रामलाल पुत्र मंशाराम मेघवाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 26 अगस्त सुबह को गुड़ा सोनीगरा के निकट उनके खेत के बाहर बाइक को कोई चोर चुराकर ले गया। जांच पड़ताल के बाद शक के दायरे में आए जुनी एंदला निवासी शंकरलाल 44 पुत्र रामाराम मेघवाल को पूछताछ के लिए हिरासत लिया।

पूछताछ के दौरान रामलाल की बाइक चोरी करना स्वीकार की। उसने अपने दोस्त मदनलाल के साथ मिलकर गुड़ा एंदला थाना क्षेत्र से दो बाइक, कोतवाली थाना क्षेत्र से एक और रानी थाना क्षेत्र से एक बाइक चोरी करना स्वीकार किया। उसकी निशानदेही पर चोरी की चार बाइक बरामद की। वही आरोपी के साथी मदनलाल की तलाश में जुटी है।

10 से 15 हजार में बेच देता बाइक
पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि आरोपी इंजन नंबर खराब कर ग्रामीण क्षेत्रों में महज़ 10 से 15 हजार में बाइक बेच देता था। आरोपी पहले भी कई सालों से चोरी की वारदात को अंजाम देता था।