19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO : बर्ड फ्लू का खतरा: चामुण्डेरी में दो मोर की मृत्यु, पाली में फिर मिले मृत कौवे, रिपोर्ट का इंतजार

-पशुपालन व वन विभाग के अधिकारियों ने कौओं को एकत्रित किया

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Jan 05, 2021

VIDEO : बर्ड फ्लू का खतरा: चामुण्डेरी में दो मोर की मृत्यु, पाली में फिर मिले मृत कौवे, रिपोर्ट का इंतजार

VIDEO : बर्ड फ्लू का खतरा: चामुण्डेरी में दो मोर की मृत्यु, पाली में फिर मिले मृत कौवे, रिपोर्ट का इंतजार

पाली। जिले के सुमेरपुर व पाली शहर में रविवार को मृत कौए मिलने के बाद से बर्ड फ्लू का खतरा मंडराने लगा है। इस बीच सोमवार सुबह पाली शहर के करणी माता मंदिर के पास फिर चार मृत कौओ मिले। इसके अलावा चामुण्डेरी गांव में दो मोर की मृत्यु हो गई। इधर, अभी तक पाली से भोपाल की लेब में जांच के लिए भेजे गए 17 विसरा में से किसी की रिपोर्ट नहीं आई है।

पाली नगर परिषद क्षेत्र के पूर्व पार्षद किशोर सोमनानी ने बताया कि सोमवार को करणी माता मंदिर के आस-पास कुछ कौवे मृत पड़े थे। इसके बाद पशुपालन व वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। इस पर पशुपालन व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। मृत पक्षियों को एकत्रित कर इनका विसरा भोपाल भेजने की तैयारी शुरू की। करणी माता मंदिर से विभाग के डॉ. इंद्र प्रकाश बागोरिया, पशु चिकित्सा कर्मी जगदीश चारण, प्रवीण राव, रविंद्र राठौड़, वन विभाग के क्षेत्रीय वन अधिकारी जवान सिंह, सहायक वनपाल शायर सिंह, कैटल गार्ड हीरालाल व पूनम सिंह ने मौके से मृत पक्षियों को एकत्रित किया।

इतने भेजे जा चुके सैम्पल
7 सेम्पल सुमेरपुर के नीलकंठ महादेव से
7 सेम्पल सुमेरपुर के एक अस्पताल से
3 सेम्पल पाली के करणी माता मंदिर से
7 सेम्पल जोधपुर चौपसनी बाइपास स्थित एक धार्मिक स्थल से