24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा ने किया बड़ा फैसला: नगर प​रिषद सभापति पार्टी की सदस्यता से निल​म्बित

राजस्थान के पाली शहर में नगर परिषद ठेकेदार हनुमान सिंह राजपुरोहित की आत्महत्या व सभापति रेखा भाटी व पार्षद राकेश भाटी के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद भाजपा पार्षदों ने भी उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया। इसके बाद प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने सभापति रेखा भाटी को भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से निलम्बित कर दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
r1.jpg

पाली. राजस्थान के पाली शहर में नगर परिषद ठेकेदार हनुमान सिंह राजपुरोहित की आत्महत्या व सभापति रेखा भाटी व पार्षद राकेश भाटी के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद भाजपा पार्षदों ने भी उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया। भाजपा पार्षदों के विरोध के बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया प्रदेश महामंत्री मदन दलावर को डेमेज कंट्रोल के भी पाली भेजा। वे डिस्ट्रिक्ट क्लब में भाजपा पार्षदों व पदाधिकारियों से मिले। पार्षदों ने एक स्वर में दिलावर से कहा कि नगर परिषद सभापति रेखा भाटी व उनके पति राकेश भाटी को पार्टी से निलम्बित किया जाए। ऐसा नहीं होता है तो वे सभी पार्षदों का इस्तीफा लेकर जाएं। इसके साथ ही 27 पार्षदों के इस्तीफे की सूची भी दे दी। दिलावर ने हाइकमान से इस बारे में बात करने के लिए पार्षदों से घंटे का समय मांगा, इस दौरान पार्षद डिस्ट्रिक्ट क्लब में ही धरने पर बैठ गए। रात 11 बजे सांसद पीपी चौधरी वहां पहुंचे तो उन्हें पार्षदों का विरोध झेलना पड़ा। पार्षदों ने सांसद के खिलाफ नारेबाजी की। देर रात बारह बजे भाजपा पार्षदों ने दिलावर को सामूहिक इस्तीफे सौंपे। इसके बाद दिलावर क्लब से चले गए। इसके बाद आज सुबह भाजप प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने सभापति रेखा भाटी को भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से निलम्बित कर दिया है। इसके बाद गमगीन माहौल में ढाबर गांव में ठेकेदार हनुमान सिंह का अंतिम संस्कार किया गया। सभापति आयुक्त के खिलाफ दर्ज मुकदमे की जांच पुलिस करेगी। इसके अलावा अब पाली नगर परिषद में कलक्टर की कमेटी रखेगी बकाया भुगतान पर नजर रखेगी।