12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा के पीपी चौधरी की हैट्रिक : कांग्रेस की संगीता बेनीवाल को 2.45 लाख से अधिक वोटों से हराया

पीपी चौधरी को 7 लाख 57 हजार 389 वोट मिले

less than 1 minute read
Google source verification
भाजपा के पीपी चौधरी की हैट्रिक, कांग्रेस की संगीता बेनीवाल को 2.45 लाख से अधिक वोटों से हराया

जीत के बाद अपने समर्थकों के साथ कुछ यूं खुशी का इजहार करते भाजपा प्रत्याशी पीपी चौधरी।

पाली के लोकसभा चुनाव से भाजपा प्रत्याशी पीपी चौधरी ने अपनी जीत दर्ज करवाते हुए हैट्रिक लगाई। उन्होंने कांग्रेस की संगीता बेनीवाल को 2 लाख 45 हजार 351 वोट से हराया। पीपी चौधरी को 7 लाख 57 हजार 389 वोट मिले। जबकि संगीता बेनीवाल को 5 लाख 12 हजार 38 वोट मिले है। जिला निर्वाचन अधिकारी एलएन मंत्री ने भाजपा प्रत्याशी चौधरी को जीत का प्रमाण पत्र दिया। इस दौरान समर्थकों ने आतिशबाजी और नारेबाजी करते हुए खुशी का इजहार किया।

किसे मिले कितने मत

लालसिंह देवासी-19002

हुकम सिंह-17097

महेन्द्र रेगर-11101

जीवाराम राणा-8347

श्रवणराम देवासी-5593

मुकेश सैनी-2523

बस्तीराम-1586

भीयाराम-1345

आनन्द कुमार परिहार

केसाराम-1345

दीपक बामनिया-1288

पेड़ों की छांव में बैठे

मतगणना को लेकर शिवाजी सर्कल व पुष्पा जैन सर्कल के साथ जनता कॉलोनी व बसंत विहार की तरफ जाने वाले सभी गलियों को बल्लियां लगाकर बंद कर दिया गया। वहां पर पुलिस के जवान खड़े किए गए थे। जो सुबह ग्यारह बजे तक तो खड़े रहे। उसके बाद सड़क पर सन्नाटा होने व गर्मी अधिक होने पर पेड़ों की छांव में जाकर बैठे। उधर, जो चंद प्रत्याशियों के समर्थक मतगणना स्थल के बाहर पहुंचे, वे भी गर्मी से बचने के लिए दुकानों व प्याऊ के दीवारों की छाया में बैठे।

कॉलेज में कड़ी सुरक्षा के बीच गणना

मतों की गणना कॉलेज परिसर में कड़ी सुरक्षा में की गई। कॉलेज के मुख्यद्वार से केवल मतगणना कर्मियों व अनुमत लोगों को ही प्रवेश करने दिया गया। इसके आगे मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद आगे जाने दिया गया। कॉलेज भवन से पहले ही बल्लियां लगाकर बनाए रास्ते पर फिर जांच की गई। इसके बाद भवन में प्रवेश दिया गया। वाहन भी कॉलेज मुख्य द्वार के पास रखवाए गए थे। इस कारण दोपहर में भीषण गर्मी में कई लोगों को पार्किंग स्थल तक पैदल आना पड़ा।