
जीत के बाद अपने समर्थकों के साथ कुछ यूं खुशी का इजहार करते भाजपा प्रत्याशी पीपी चौधरी।
पाली के लोकसभा चुनाव से भाजपा प्रत्याशी पीपी चौधरी ने अपनी जीत दर्ज करवाते हुए हैट्रिक लगाई। उन्होंने कांग्रेस की संगीता बेनीवाल को 2 लाख 45 हजार 351 वोट से हराया। पीपी चौधरी को 7 लाख 57 हजार 389 वोट मिले। जबकि संगीता बेनीवाल को 5 लाख 12 हजार 38 वोट मिले है। जिला निर्वाचन अधिकारी एलएन मंत्री ने भाजपा प्रत्याशी चौधरी को जीत का प्रमाण पत्र दिया। इस दौरान समर्थकों ने आतिशबाजी और नारेबाजी करते हुए खुशी का इजहार किया।
लालसिंह देवासी-19002
हुकम सिंह-17097
महेन्द्र रेगर-11101
जीवाराम राणा-8347
श्रवणराम देवासी-5593
मुकेश सैनी-2523
बस्तीराम-1586
भीयाराम-1345
आनन्द कुमार परिहार
केसाराम-1345
दीपक बामनिया-1288
मतगणना को लेकर शिवाजी सर्कल व पुष्पा जैन सर्कल के साथ जनता कॉलोनी व बसंत विहार की तरफ जाने वाले सभी गलियों को बल्लियां लगाकर बंद कर दिया गया। वहां पर पुलिस के जवान खड़े किए गए थे। जो सुबह ग्यारह बजे तक तो खड़े रहे। उसके बाद सड़क पर सन्नाटा होने व गर्मी अधिक होने पर पेड़ों की छांव में जाकर बैठे। उधर, जो चंद प्रत्याशियों के समर्थक मतगणना स्थल के बाहर पहुंचे, वे भी गर्मी से बचने के लिए दुकानों व प्याऊ के दीवारों की छाया में बैठे।
मतों की गणना कॉलेज परिसर में कड़ी सुरक्षा में की गई। कॉलेज के मुख्यद्वार से केवल मतगणना कर्मियों व अनुमत लोगों को ही प्रवेश करने दिया गया। इसके आगे मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद आगे जाने दिया गया। कॉलेज भवन से पहले ही बल्लियां लगाकर बनाए रास्ते पर फिर जांच की गई। इसके बाद भवन में प्रवेश दिया गया। वाहन भी कॉलेज मुख्य द्वार के पास रखवाए गए थे। इस कारण दोपहर में भीषण गर्मी में कई लोगों को पार्किंग स्थल तक पैदल आना पड़ा।
Published on:
04 Jun 2024 09:22 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
