20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Board of Secondary Education Rajasthan: आपका टेंशन खत्म, ये बता देंगे क्या करना

शिक्षा विभाग की ओर से शुरू किया जा रहा डायल फ्यूचर कार्यक्रमकॅरियर को लेकर भी किया जाएगा मार्गदर्शनप्रदेश में चार जोन बनाकर बनाई गई है हेल्प डेस्क

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Rajeev Dave

Jun 25, 2023

Board of Secondary Education Rajasthan: आपका टेंशन खत्म, ये बता देंगे क्या करना

Board of Secondary Education Rajasthan: आपका टेंशन खत्म, ये बता देंगे क्या करना

dial future program: दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद विद्यार्थियों व अभिभावकों के पास सबसे बड़ा सवाल है कौनसे विषय का चयन करें। कॅरियर की क्या संभावनाएं है। इसकी चिंता शिक्षा विभाग की ओर से दूर कर दी जाएगी। विभाग की ओर से डायल फ्यूचर कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है। इसमें विद्याथीZ व अभिभावकों को विषय/ संकाय चयन, कक्षा दसवीं के बाद संचालित व्यवसायिक पाठ्यक्रम वाले विद्यालयों, संस्थानों की जानकारी दी जाएगी। इसके साथ विषय/संकाय/व्यावसायिक पाठ्यक्रम में प्रवेश व उससे जुड़े कॅरियर के बारे में भी बताया जाएगा। ये जानकारी स्कूलों में पथ प्रदर्शक शिक्षक देंगे।
घर बैठे भी मिलेगी जानकारी

कॅरियर की जानकारी घर बैठे हेल्प डेस्क से भी ली जा सकती है। प्रदेश में चार जोन बनाकर हेल्प डेस्क का गठन किया गया है। जयपुर जोन हेल्प डेस्क में जयपुर व भरतपुर संभाग, कोटा जोन में कोटा व उदयपुर संभाग, जोधपुर जोन में जोधपुर व पाली संभाग तथा बीकानेर जोन में बीकानेर, चूरू व अजमेर संभाग को शामिल किया गया है। इन हेल्प डेस्क पर पांच-पांच विशेषज्ञ बैठेंगे, जो कॅरियर व विषय चयन के लिए फोन आने पर मार्गदर्शन करेंगे।
इस दिन से मिलेगा कार्य

-30 जून से 5 जुलाई: राज्य व संभाग स्तर पर हेल्प डेस्क की ओर से मार्गदर्शन सुबह दस से शाम पांच बजे तक किया जाएगा। शनिवार व रविवार को भी सहायता मिलेगी।
-30 जून से 5 जुलाई: स्कूलों में पथ प्रदर्शक की ओर से मार्गदर्शन किया जाएगा।

उच्च माध्यमिक स्कूलों में देंगे मागदर्शन
डायल फ्यूचर के तहत हर उच्च माध्यमिक विद्यालय में मार्गदर्शन दिया जाएगा। इससे बच्चों को विषय चयन के साथ कॅरियर व व्यवसायिक शिक्षा की जानकारी मिल सकेगी। उसे विषय चयन के अलावा अन्य विकल्प भी पता लगेंगे। इसकी तैयारी कर ली गई है।

पालाराम मेवाता, संयुक्त निदेशक, शिक्षा मण्डल, पाली