
पाली में 4 दिन पहले अपने घर से लापता हुए बच्चे का शव मिला है। शुक्रवार को तलाश के दौरान बच्चे का शव घर के पास ही नाले से बरामद हुआ। बता दें कि ढाई साल का मनन 3 दिसंबर को लापता हो गया था। घटना के बाद परिजनों ने बच्चे की तलाश की। उन्होंने आसपास के लोगों से पूछा। जब बच्चे के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली तो शहर के औद्योगिक थाने की पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। इसके बाद पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाकर बच्चे की तलाश शुरू की। मनन की तलाश में 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी लगे हुए थे।
पुलिस ने मासूम की तलाश में जोधपुर से डॉग स्क्वाड बुलवाया था। उसे मनन के कपड़े सुंघाकर मोहल्ले में घूमाया, लेकिन वह मोहल्ले से बाहर नहीं गया और न किसी पड़ोसी के घर में गया था। पुलिस ने सोशल मीडिया पर मनन का फोटो भी शेयर किया।
आसपास के दर्जनों सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। लेकिन ढाई साल के मासूम मनन का कोई सुराग नहीं मिला। शुक्रवार 6 दिसंबर को घर के पास ही नाले में मनन का शव मिलने से सनसनी फैल गई। दरअसल, शुक्रवार शाम 5:30 बजे मोहल्ले के लोगों ने बच्चे का शव देखा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी कि नाली में बच्चे का शव पड़ा है। सूचना पर एसपी चूनाराम जाट और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव को बाहर निकाला।
घटना के बाद से ही बच्चे के मां-पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। वे बिलखते हुए बार-बार मासूम मनन को पुकारते रहे। 4 दिन बाद मासूम मनन तो मिला, लेकिन जीवित नहीं था। मासूम को खोने के बाद परिवार में मातम पसर गया है।
Published on:
06 Dec 2024 08:10 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
