5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्नी और बच्चे रोते रहे, लेकिन आपस में उलझते रही 3 थानों और 1 चौकी की पुलिस, 5 घंटे सड़क पर पड़ा रहा पति का शव

Pali News: घटना की सूचना मिलने के बाद तीन थानों व एक चौकी के पुलिसकर्मी मौके पर एक-दूसरे पर यह चर्चा करते हुए नजर आए कि यह थाना आपके हल्के का है।

2 min read
Google source verification

पाली

image

Rakesh Mishra

Mar 02, 2025

pali crime news

राजस्थान के पाली शहर के लोर्डिया तालाब किनारे अज्ञात कारण से एक युवक की मौत हो गई। मृतक का शव 5 घंटे तक सड़क किनारे पड़ा रहा। शव को देख बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। सूचना के बाद तीन थानों व एक चौकी से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे, वे अपना थाना क्षेत्र नहीं होने का अलग-अलग हवाला देते हुए आपस में उलझते नजर आए।

वहीं मृतक के परिजन रोते हुए पुलिस कर्मियों से शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखने की गुहार लगाते रहे। आखिरकार रात 9.30 बजे शव वाहिनी बुलाकर मृतक के शव को बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। पाली शहर के पांच मौखा पुलिया निवासी कालूराम (42) पुत्र प्रकाश वाल्मीकि की अज्ञात कारणों के चलते शनिवार दोपहर बाद करीब 4 बजे मौत हो गई। उसका शव सड़क किनारे पड़ा रहा। शव को देख बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। लोगों ने मृतक की पहचान करते हुए मृतक के परिजनों को सूचना दी। इसके बाद मृतक की पत्नी, पुत्र व पुत्री मौके पर पहुंचे। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

4 घंटे बाद पहुंची पुलिस

करीब 4 घंटे तक पाली पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। लोगों ने पुलिस अधिकारियों से बात की। करीब 8 बजे बांगड़ अस्पताल का एक पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचा। उसने बाइक पर बैठे-बैठे लोगों से कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर थाने का मामला है। इस बीच कोतवाली थाने के दो पुलिसकर्मी बाइक पर सवार होकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि यह हल्का तो ट्रांसपोर्ट नगर या औद्योगिक थाने का है। इस पर उन्होंने औद्योगिक थाना और ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस को मामले की सूचना दी। कुछ देर बाद दोनों थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

इस दरम्यान तीन थानों व एक चौकी के पुलिसकर्मी मौके पर एक-दूसरे पर यह चर्चा करते हुए नजर आए कि यह थाना आपके हल्के का है। वे सड़क किनारे पड़े शव को अलग-अलग थाना क्षेत्र का होना बताते हुए सीमाएं नापते नजर आए। आखिरकार रात करीब 9.30 बजे शव वाहिनी को बुलाकर शव को बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। मौके पर ट्रांसपोर्ट नगर के एएसआई ओमप्रकाश चौधरी, औद्योगिक थाने के एएसआई ओमप्रकाश परिहार, मिल गेट चौकी प्रभारी एएसआई सम्पतराज सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

यह वीडियो भी देखें

मृतक की पत्नी बोली : पति शराब के नशे का था आदी

मृतक कालूराम की पत्नी ने बताया कि मेरा पति शराब का आदी थे। जिसके चलते वो कई बार घर के बाहर ही रहते थे। परिवार के सदस्यों ने कई बार मेरे पति को समझाया, लेकिन वे शराब की लत से दूर नहीं हुए। आज उनका शव सड़क के किनारे मिला। मेरे लिए अब दो बच्चों का पालन पोषण करना मुश्किल है। इस दौरान बड़ी संख्या में वाल्मीकि समाज के लोग भी मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने बच्चों व मृतक की पत्नी को संभाला।

प्रकरण कोतवाली थाना क्षेत्र का था। तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची थी। घटनास्थल कौनसे थाना क्षेत्र का है ये तय होने के बाद शव को कोतवाली थाना पुलिस ने मोर्चरी में रखवा दिया है।

  • ओमप्रकाश चौधरी, एएसआई, ट्रांसपोर्ट नगर थाना

यह भी पढ़ें-अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल