
चोरों की गश्त जारी, अब देवली कलां में डेयरी के ताला तोड़े
पाली। देवली कलां में सिंगला मार्ग स्थित रामसागर स्कूल के सामने स्थित दुग्ध डेयरी (Milk dairy) के अज्ञात चोर ताला तोड़ फेट निकालने की मशीन सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए। कुशालपुरा चौकी पुलिस (Kushalpura police station) ने मौका मुआयना कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार देवली कलां निवासी डेयरी व्यवस्थापक गोकुलराम जाट ने बताया कि इस डेयरी का संचालन केसाराम करता है। मंगलवार शाम वह डेयरी पर काम निपटा ताला लगा घर चला गया। बुधवार सवेरे जब डेयरी पर पहुंचा तो ताले टूटे मिले। फेट निकालने की मशीन सहित अन्य सामान चोरी होना पाया। सूचना पर कुशालपुरा चौकी से भीकाराम दाधीच मौके पर पहुंचे।
सिंगला मार्ग पर बढ़ी वारदातें
देवली कलां से सिंगला जाने वाले मार्ग पर डेयरी पर चोरी की ये वारदात पहली नहीं है। ग्रामीणों की माने तो देवली कलां गांव सहित सिंगला मार्ग पर पहले भी चोरी की वारदातें हो चुकी है। ग्रामीणों ने पुलिस अधिकारियों से रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है।
Published on:
25 Jul 2019 06:03 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
