16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीएसफ कमांडेंट योगेन्द्र राठौड़ ने बनाया कीर्तिमान, पुलिस दिवस पर दिल्ली में दूसरी बार किया परेड का नेतृत्व

सोशल प्राइड :

2 min read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Oct 22, 2020

बीएसफ कमांडेंट योगेन्द्र राठौड़ ने बनाया कीर्तिमान, पुलिस दिवस पर दिल्ली में दूसरी बार किया परेड का नेतृत्व

बीएसफ कमांडेंट योगेन्द्र राठौड़ ने बनाया कीर्तिमान, पुलिस दिवस पर दिल्ली में दूसरी बार किया परेड का नेतृत्व

पाली। सीमा सुरक्षा बल के कमांडेंट योगेन्द्रसिंह राठौड़ ने कीर्तिमान स्थापित किया है। पुलिस स्मृति दिवस पर नई दिल्ली के चाणक्यपुरी में बुधवार को आयोजित परेड का दूसरी बार नेतृत्व किया। यह गौरव हासिल करने वाले वे बीएसएफ के पहले अधिकारी है। समारोह के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

पुलिस स्मृति दिवस पर प्रतिवर्ष दिल्ली में 21 अक्टूबर को भव्य समारोह का आयोजन किया जाता है। केन्द्रीय सशस्त्र बलों व सभी राज्यों के शहीद पुलिसकर्मियों के सम्मान में होने वाले इस कार्यक्रम में असम राइफल्स, सीआरपीएफ, सीआइएसएफ, दिल्ली पुलिस, बीएसएफ, आइटीबीपी, एनएसजी, आरपीएफ व एसएसबी की टुकडिय़ां भाग लेती है। इस मौके पर खास तरह की परेड होती है, जिसका नेतृत्व योगेन्द्र राठौड़ ने किया। वर्ष 2013 में भी राठौड़ को यह अवसर मिला था। उन्होंने पूरी कमांड का सधे कदमों से नेतृत्व किया था।

पाली को कई बार किया गौरवांवित
राठौड़ मूलत: पाली जिले के गुड़ा सूरसिंह निवासी है। उनके पिता बदनसिंह राठौड़ शिक्षा अधिकारी रहे हैं तथा एक छोटे भाई चक्रवर्तीसिंह राठौड़ पुलिस उप अधीक्षक है। कमांडेंट राठौड़ का नाम बीएसएफ के श्रेष्ठ अधिकारियों में गिना माना जाता है। राठौड़ को परेड में महारत हासिल है। यही वजह है कि बीएसएफ दिवस पर भी उन्हें तीन बार नेतृत्व करने का गौरव हासिल है। वे 1993 में बतौर सहायक कमांडेंट बीएसएफ में भर्ती हुए थे। करगिल युद्ध में भी उन्होंने सक्रिय भागीदारी निभाई थी। नक्सल प्रभावित इलाकों में तैनात रहे। संयुक्त राष्ट्र संघ की तरफ से उन्हें कोसोवा में भी तैनात किया गया था। कमांडेंट राठौड़ ने हर जगह अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। कमांडेंट राठौड़ बताते हैं, मुझे दूसरी बार यह मौका मिला, यह मेरे लिए सुखद अनुभूति और गौरव का विषय है।

इसलिए मनाया जाता है पुलिस दिवस
पुलिस स्मृति दिवस केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल क उन 10 शहीद जवानों की याद में मनाया जाता है जो 21 अक्टूबर 1959 को भारत-चीन सीमा पर लद्दाख के हाट स्प्रिंग क्षेत्र में चीन की पीपल्स लेबरेशन आर्मी के हमले में शहीद हो गए थे। इसी जगह पर शहीद सैनिकों का स्मारक बना हुआ है। शहीदों की याद में 2012 से प्रति वर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है।