
रोहट के पास अधूरा बन रहा बाईपास
पाली से जोधपुर जाते समय रोहट के बीच से फोरलेन गुजर रहा है। वहां वाहनों का दबाव रहने के कारण हादसे की आशंका रहती है। इसे देखते हुए पांच साल पहले बाइपास बनाने की स्वीकृति मिली, लेकिन पांच किलोमीटर का बाइपास आज तक पूरा नहीं हो सका है। बड़ी बात यह है कि बाइपास में पाली की तरफ अंडरपास बनाने की स्वीकृति भी आज तक नहीं मिली है।
रोहट-जोधपुर मार्ग पर पेट्रोल पम्प के निकट से बाइपास निर्माण शुरू किया गया था। जो जालोर रोड व रेडिया नदी के बीच तक बनना है। सावर्जनिक निर्माण विभाग की ओर से इस बाइपास के लिए वर्ष 2019 में कार्य शुरू किया गया था। यह कार्य एक साल में पूरा होना था, लेकिन भूमि अवाप्ति नहीं होने से निर्माण नहीं हो पाया और बाद में ठेकेदार बीच में कार्य छोड़ कर चला गया। इस पर इसका नया तखमीना बनाकर स्वीकृत कराया गया और निर्माण शुरू किया गया, लेकिन मंथर गति से कार्य होने के कारण अभी तक सवा किलोमीटर कार्य अधूरा है।
पुलियाें का निर्माण शेष
बाइपास के जोधपुर व पाली दोनों तरफ पुलियों का निर्माण कराया जाना है। इनके पास सड़क निर्माण का कार्य अधूरा है। जोधपुर की तरफ लालकी रोड पर पुल पर अभी मिट्टी डालकर कार्य किया जा रहा है। उधर, बाइपास के बीच आ रही बिजली की हाइटेंशन लाइन कम ऊंचाई पर है। ऐसे में भारी व ऊंचे वाहन आने पर बाधा आ सकती है। इस लाइन को भी अभी तक नहीं हटाया गया है।
बोर्ड पर कार्य समाप्ति की तिथि नहीं
रोहट में बाइपास निर्माण कार्य शुरू करने से पहले विभाग की ओर से निर्माण शुरू करने के साथ कार्य की जानकारी का बोर्ड लगाया गया था। उस पर कार्य प्रारम्भ की तिथि तो लिखी गई, लेकिन यह अंकित नहीं किया गया निर्माण कब तक पूरा किया जाना है।
जल्द पूरा होगा बाइपास निर्माण
रोहट में बाइपास का कार्य जल रहा है। जून माह तक बाइपास का कार्य पूरा होने की संभावना है। बाइपास में पाली की तरफ अंडर पास की स्वीकृति आनी है। जो फरवरी में मिलने की उम्मीद है।
-खुमाराम, सहायक अभियंता, एनएचआई
Published on:
01 Feb 2024 11:28 am
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
