30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान पत्रिका के स्थापना दिवस पर काटा केक, मनाई खुशी

- पत्रिका के समाचार पत्र वितरकों को किया सम्मानित- राजस्थान पत्रिका के स्थापना दिवस पर सम्मान समारोह आयोजित

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Mar 08, 2021

राजस्थान पत्रिका के स्थापना दिवस पर काटा केक, मनाई खुशी

राजस्थान पत्रिका के स्थापना दिवस पर काटा केक, मनाई खुशी

पाली। राजस्थान पत्रिका के 66वें स्थापना दिवस पर रविवार को मंडिया रोड स्थित राजस्थान पत्रिका कार्यालय में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें राजस्थान पत्रिका को घर-घर पहुंचाने वाले पत्रिका समूह की महत्वपूर्ण कड़ी में शुमार समाचार पत्र वितरकों को साफा पहनाकर व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में राजस्थान पत्रिका पाली यूनिट हैड हितेश मोड, सम्पादकीय शाखा प्रभारी राजेन्द्र देणोक व वितरण प्रभारी मनोहरसिंह ने एजेंट मुकेश प्रजापत, बालूराम नागौरा, योगेश आचार्य, देवेन्द्र सोलंकी, आरके मालपानी, नरेन्द्र गोयल, प्यारेलाल नागौरा, छगन वागोरिया, अशोक भाटी, पूरणसिंह, सुखाराम जांगु, सम्पत कुमार आदि शहरी क्षेत्र के एजेंटों को श्रीफल देकर व साफा पहनाकर सम्मान किया गया। इससे पहले राजस्थान पत्रिका समूह के प्रधान सम्पादक एवं चेयरमैन गुलाब कोठारी ने वर्चुअल माध्यम से सभी को संबोधित किया। इस मौके मार्केटिंग शाखा के प्रमोद दवे, गणेशम एड एजेंसी के हीरालाल व्यास, जय जिनेन्द्र एड एजेंसी के अरविन्द धारीवाल श्रीमाली एड एजेंसी के दिलीप दवे सहित कई जने उपस्थित रहे।

पत्रिका के स्थापना दिवस पर काटा केक
पाली शहर के रोटरी क्लब में महिला सहायता संगठन व रोट्रेक्ट क्लब की ओर से राजस्थान पत्रिका का स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर यातायात थाना प्रभारी निरमा विश्नोई, कांग्रेस के नेता मोटू भाई, रिखब जैन, राकेश पंवार, अमरचंद समदडिय़ा, राजू मेड़तिया तथा संगठन से जुड़ी महिला पदाधिकारी उपस्थित रही।

Story Loader