scriptCannibal was eating human flesh in the forest update news of the case | नरभक्षी आदमी ने खाया महिला का मांस, 24 घंटे में भगवान ने दी ऐसी सजा कि रूह कांप गई | Patrika News

नरभक्षी आदमी ने खाया महिला का मांस, 24 घंटे में भगवान ने दी ऐसी सजा कि रूह कांप गई

locationपालीPublished: May 28, 2023 11:41:53 am

Submitted by:

Nupur Sharma

Cannibal Man Case: मुंबई से आकर सेंदड़ा थाना क्षेत्र में सराधना के जंगल में बकरियां चरा रही एक वृद्धा की पत्थर मारकर हत्या करने और उसका मांस नोंचकर खाने वाले युवक में हाइड्रोफोबिया के लक्षण पाए गए हैं।

photo_2023-05-28_11-37-35.jpg

Cannibal Man Case: मुंबई से आकर सेंदड़ा थाना क्षेत्र में सराधना के जंगल में बकरियां चरा रही एक वृद्धा की पत्थर मारकर हत्या करने और उसका मांस नोंचकर खाने वाले युवक में हाइड्रोफोबिया के लक्षण पाए गए हैं। बांगड़ अस्पताल के मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ. प्रवीण गर्ग का कहना है कि संभवत: देश में ऐसा पहला मामला होगा, जिसमें रेबीज के मरीज ने किसी को काटकर जान से मार दिया हो। चिकित्सकों के अनुसार हाइड्रोफोबिया मरीज की कुछ समय में मौत हो जाती है, लेकिन इतने भयानक लक्षण आने के बावजूद यह जीवित है, यह चौंकाने वाली बात है। युवक को जोधपुर के एमडीएम रैफर किया गया है। इस युवक ने वृद्धा को खाने के साथ पकड़ने पर पुलिसकर्मियों को भी काटा था। अस्पताल में आरोपी युवक का उपचार व जांच करने वाले चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ व पुलिसकर्मियों का शनिवार को टीकाकरण किया गया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.