6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

दूल्हा-दुल्हन समेत बारातियों की कार का एक्सीडेंट, मौके पर कुछ इस तरह मचा कोहराम

Car Accident in Pali: पाली के शिवपुरा थाना क्षेत्र के जाडन पुलिया पर शुक्रवार सुबह करीब चार बजे कार चालक को नींद की झपकी आने से कार पुलिया की दीवार से टकरा गई।

2 min read
Google source verification

पाली

image

Nupur Sharma

Jun 24, 2023

Car Accident Bride And Groom And Seven Seriously Injured In Pali Rajasthan

Car Accident in Pali: पाली के शिवपुरा थाना क्षेत्र के जाडन पुलिया पर शुक्रवार सुबह करीब चार बजे कार चालक को नींद की झपकी आने से कार पुलिया की दीवार से टकरा गई। हादसे में कार सवार एक ही परिवार के सात जने घायल हो गए। घायलों में दूल्हा-दुल्हन भी शामिल है। घायलों को पुलिसकर्मियों की मदद से पाली के बांगड़ अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनका उपचार जारी हैं।


यह भी पढ़ें : ‘आत्महत्या गलत, फिर भी कदम उठाना पड़ा’... वीडियो बनाकर 4 बच्चों के पिता ने किया सुसाइड, ये थी वजह

शिवपुरा थानाधिकारी महेश गोयल ने बताया कि एक ही परिवार के सात लोग दौसा से अहमदाबाद जा रहे थे। हादसे में दौसा जिले के प्यारा का नगला (महुआ) हाल अहमदाबाद चांदखेड़ा निवासी प्रदीप (22) पुत्र चंद्रकांत मीणा, पत्नी लक्ष्मी मीणा (19), यतीश (25) पुत्र चंद्रकांत मीणा, पत्नी वंदना मीणा (20), वनिता (19), चंद्रकांत मीणा, लीलावती (50) पत्नी चंद्रकांत मीणा, कार चालक धर्मसिंह (41) पुत्र रामसिंह घायल हो गए। क्षतिग्रस्त कार को क्रेन की सहायता से जाडन चौकी में रखवाया गया।


यह भी पढ़ें : बिपरजॉय की बारिश से इस झील में आया सालभर का पानी, जल्द ही राजस्थान में दस्तक दे रहा है मानसून

शादी की रस्म पूरी कर लौट रहे थे अहमदाबाद
घायल प्रदीप मीणा ने बताया कि वे मूल रूप से दौसा जिले के हैं। फिलहाल अहमदाबाद में रहते हैं। 12 जून को उनकी और उनके बड़े भाई यतीश मीणा की शादी हुई थी। इस कारण पूरा परिवार दौसा जिले के प्यारा का नगला गांव (महुआ) आया हुआ था। शादी की सारी रस्में पूरी कर वे गुरुवार शाम करीब सात बजे अहमदाबाद के लिए रवाना हुए। इस दौरान जाडन में हादसा हो गया।