
Car Accident in Pali: पाली के शिवपुरा थाना क्षेत्र के जाडन पुलिया पर शुक्रवार सुबह करीब चार बजे कार चालक को नींद की झपकी आने से कार पुलिया की दीवार से टकरा गई। हादसे में कार सवार एक ही परिवार के सात जने घायल हो गए। घायलों में दूल्हा-दुल्हन भी शामिल है। घायलों को पुलिसकर्मियों की मदद से पाली के बांगड़ अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनका उपचार जारी हैं।
शिवपुरा थानाधिकारी महेश गोयल ने बताया कि एक ही परिवार के सात लोग दौसा से अहमदाबाद जा रहे थे। हादसे में दौसा जिले के प्यारा का नगला (महुआ) हाल अहमदाबाद चांदखेड़ा निवासी प्रदीप (22) पुत्र चंद्रकांत मीणा, पत्नी लक्ष्मी मीणा (19), यतीश (25) पुत्र चंद्रकांत मीणा, पत्नी वंदना मीणा (20), वनिता (19), चंद्रकांत मीणा, लीलावती (50) पत्नी चंद्रकांत मीणा, कार चालक धर्मसिंह (41) पुत्र रामसिंह घायल हो गए। क्षतिग्रस्त कार को क्रेन की सहायता से जाडन चौकी में रखवाया गया।
शादी की रस्म पूरी कर लौट रहे थे अहमदाबाद
घायल प्रदीप मीणा ने बताया कि वे मूल रूप से दौसा जिले के हैं। फिलहाल अहमदाबाद में रहते हैं। 12 जून को उनकी और उनके बड़े भाई यतीश मीणा की शादी हुई थी। इस कारण पूरा परिवार दौसा जिले के प्यारा का नगला गांव (महुआ) आया हुआ था। शादी की सारी रस्में पूरी कर वे गुरुवार शाम करीब सात बजे अहमदाबाद के लिए रवाना हुए। इस दौरान जाडन में हादसा हो गया।
Published on:
24 Jun 2023 11:38 am
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
