18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

The Burning Car : कार में शार्ट सर्किट से भभकी आग, चालक व साथी बाल-बाल बचे

The Burning Car : पाली जिले के नेशनल हाईवे सोजत मोड भट्टा की है घटना

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Aug 04, 2023

The Burning Car : कार में शार्ट सर्किट से भभकी आग, चालक व साथी बाल-बाल बचे

पाली जिले के नेशनल हाईवे सोजत मोड भट्टा पर कार में लगी आग।

The Burning Car : पाली जिले के सोजत के नेशनल हाईवे स्थित मोड भट्टा सरहद मेेंं शुक्रवार दोपहर एक चलती इंडिगों कार में अचानक शोर्ट सर्किट होने के कारण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। गनीमत रही आग की भनक लगते ही कार चालक व उसका साथी फाटक खोल बाहर निकल गए।

जानकारी अनुसार शुक्रवार दोपहर फुलिया निवासी कन्हैयालाल पुत्र प्रेमराज अपने साथी के साथ इंडिगों कार लेकर पेट्राल पम्प तेल भरवाने जा रहा था। इस दौरान नेशनल हाईवे स्थित मोड भट्टा सरहद में अचानक शार्ट सर्किट के कारण कार में आग लग गई। चालक व साथी बाल बाल सुरक्षित बच गए।

लेकिन, कार आग की भेंट चढ गई। सूचना मिलते ही सोजत से दमकल मौके पर पहुंची तब तक कार धू- धू कर जल गई। घटना स्थल पर लोगो की भीड़ जमा हो गई। लोग अपने मोबाईल से वीडियो बनाने में ही मशगूल रहे।