
पाली जिले के नेशनल हाईवे सोजत मोड भट्टा पर कार में लगी आग।
The Burning Car : पाली जिले के सोजत के नेशनल हाईवे स्थित मोड भट्टा सरहद मेेंं शुक्रवार दोपहर एक चलती इंडिगों कार में अचानक शोर्ट सर्किट होने के कारण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। गनीमत रही आग की भनक लगते ही कार चालक व उसका साथी फाटक खोल बाहर निकल गए।
जानकारी अनुसार शुक्रवार दोपहर फुलिया निवासी कन्हैयालाल पुत्र प्रेमराज अपने साथी के साथ इंडिगों कार लेकर पेट्राल पम्प तेल भरवाने जा रहा था। इस दौरान नेशनल हाईवे स्थित मोड भट्टा सरहद में अचानक शार्ट सर्किट के कारण कार में आग लग गई। चालक व साथी बाल बाल सुरक्षित बच गए।
लेकिन, कार आग की भेंट चढ गई। सूचना मिलते ही सोजत से दमकल मौके पर पहुंची तब तक कार धू- धू कर जल गई। घटना स्थल पर लोगो की भीड़ जमा हो गई। लोग अपने मोबाईल से वीडियो बनाने में ही मशगूल रहे।
Published on:
04 Aug 2023 06:49 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
