
नील गाय से टकराने से सोजत डीएसपी की कार क्षतिग्रस्त, मामूली चोटें आई
पाली/सोजत। पाली जिले के सोजतरोड थाना क्षेत्र के मांडा ग्राम सरहद में सोमवार देर सायं सोजत पुलिस उपअधीक्षक डॉ. हेमंत जाखड़ सिरियारी से सोजत की तरफ आते समय एक नील गाय के आ जाने से उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई तथा जाखड़ के अंगुली पर मामूली चोटे आई है।
जानकारी के अनुसार मारवाड़ जंक्शन जोजावर चौकी व सिरियारी थाने के दौरे पर एसपी राजन दुष्यंत के साथ रूट पर थे। डीएसपी जाखड़ सिरीयारी से मांडा होते हुए सोजत आ रहे थे। इस दौरान मांडा ग्राम के समीप धीमी गति से चल रही कार से अचानक एक नील गाय के टकराने से कार का एक साइड का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में जाखड़ के अंगुली पर मामूली चोट आ गई। जिनका सोजतरोड अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया। गनीमत रही कि नील गाय के टकरा जाने से उनकी कार पलटते - पलटते बच गई। डीएसपी जाखड़ अपने सोजत निवास पर ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे है।
बंदूक सहित आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा
सोजत। शिवपुरा पुलिस ने अवैध रूप से देशी बंदूक व छर्रे लेकर शिकार करने जाते समय आरोपी को बंदूक सहित गिरफ्तार कर आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया हैं। हैड कांस्टेबल मीठालाल ने बताया कि अबकाई ढाणी चौपड़ा निवासी तेजाराम बावरी पुत्र अमराराम अवैध रूप से बंदूक व छर्रे लेकर शिकार के लिए घूमते पाए जाने पर बंदूक सहित गिरफ्तार न्यायालय में पेश किया। जिसे न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेजा गया हैं।
युवक ने मंदिर में फंदा लगाकर दी जान
सेवाड़ी। कस्बे एक युवक ने माताजी के मन्दिर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। कस्बे के भावेश कुमार पुत्र विनोद वैष्णव निवासी वेरा धामउ पालीवालों का वेरा सेवाड़ी में माताजी के मंदिर में फंदा लगाकर आत्महत्या की। चौकी प्रभारी महेन्द्र सिंह मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उताकर पोस्टमार्टम करवाया। शव परिजनों को सौंप दिया। युवक की दो बहनें है, वह नाश्ता भंडार चलाता था।
Published on:
10 Jan 2022 09:35 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
