पाली

यहां आरोपी पुलिस अफसर बोला : इनाम में देने के लिए रखे थे शराब के कार्टन, पढ़े पूरा मामला

एसआई के सरकारी क्वार्टर में अवैध शराब मिलने का मामला, न्यायालय में किया पेश

2 min read
Oct 14, 2023
यहां आरोपी पुलिस अफसर बोला : इनाम में देने के लिए रखे थे शराब के कार्टन, पढ़े पूरा मामला

सुमेरपुर एसआई प्रकाश जीनगर के सरकारी क्वार्टर में मिली अवैध शराब के मामले में शुक्रवार को उसे न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी ने क्वार्टर पर मिली शराब के बारे में बताया कि उसने शराब के कार्टन डीएसटी व मुखबिर को इनाम के तौर पर देने के लिए रखी थी। मामले में एक कांस्टेबल का भी नाम सामने आया है। स्पेशल टीम उससे भी पूछताछ में जुटी है। जानकारी के अनुसार सरकारी वकील की ओर से पीसी रिमांड के लिए आवेदन पेश किया गया। जिस पर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुमेरपुर ने रिमांड आवेदन को खारिज करते हुए जेल भेजने के आदेश जारी किए।

सीओ शिवगंज विवेकसिंह ने सुमेरपुर थाने में रिपोर्ट दी कि गुरुवार को पाली रेंज आईजी को सूचना मिली थी कि सुमेरपुर थाने में तैनात एसआई प्रकाश जीनगर के सरकारी क्वार्टर पर पंजाब निर्मित अवैध शराब पड़ी है। जिसे वे कांस्टेबल चालक गोपालराम की मिलीभगत से गरासियों को बेच रहे है। इसको लेकर रात को आईजी पाली के निर्देश पर शिवगंज सीओ विवेकसिंह जाप्ते के साथ सुमेरपुर थाने पहुंचकर कार्रवाई को अंजाम दिया।

सीओ सिंह को कार्रवाई के दौरान सरकारी क्वार्टर के स्टोर रूम में अंग्रेजी शराब के 11 कार्टन में मिले। कार्टन को खोलकर चेक किया गया तो उसमें 131 शराब की बोतलें भरी हुई पाई। वही 9 कार्टन पैक थे तथा दो कार्टन खुले मिले। आरोपी जीनगर को पूछने पर उसने बताया कि गत 8 अक्टूबर को पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की थी। जिनको रिकॉर्ड पर जब्ती में नहीं बताया है। सीओ ने जप्त शराब के नमूने लेकर एफएसएल जांच के लिए भेजे। मामले की जांच सिरोही सीओ पारसराम चौधरी को सौंपी है।

हाइवे पर पकड़ी शराब से निकाले थे कार्टन
पूछताछ में आरोपी जीनगर ने गत 8 अक्टूबर को नेशनल हाइवे पर सुमेरपुर पुलिस व डीएसटी टीम की कार्रवाई में जप्त शराब में से कार्टन निकालना कबूल किया। इस पर स्पेशल टीम ने शराब के कार्टन जप्त कर आरोपी एसआई जीनगर को संरक्षण में लिया और शुक्रवार को न्यायाधीश के समक्ष पेश किया। जहां से उसे जेल भेजने के आदेश जारी किए।

Published on:
14 Oct 2023 11:52 am
Also Read
View All

अगली खबर