22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मनोहर अपहरण का मामला : पुलिस को अल्टीमेटम, परिवार को न्याय नहीं मिला तो करेंगे आंदोलन

-महाराष्ट्र के भाजपा नेता राज के पुरोहित ने कहा-एक महीने में मामले का खुलासा नहीं होने पर जिला मुख्यालय पर होगा आंदोलन

2 min read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Feb 27, 2021

मनोहर अपहरण का मामला : पुलिस को अल्टीमेटम, परिवार को न्याय नहीं मिला तो करेंगे आंदोलन

मनोहर अपहरण का मामला : पुलिस को अल्टीमेटम, परिवार को न्याय नहीं मिला तो करेंगे आंदोलन

पाली/सुमेरपुर। महाराष्ट्र सरकार के पूर्व केबिनेट मंत्री राज के. पुरोहित ने कहा कि मनोहर अपहरण सवा चार साल बाद भी अभी तक रहस्य बना हुआ है। पुलिस मनोहर के परिवार को न्याय नहीं दिला सकी। अब यह राजपुरोहित समाज का नहीं बल्कि छत्तीस कौम का मामला बन गया है। एक माह के भीतर मनोहर के मामले का राजफाश नहीं हुआ तो पाली जिला मुख्यालय पर आंदोलन किया जाएगा। वे शुक्रवार को सुमेरपुर उपखण्ड के नेतरा गांव में आयोजित बैठक में बोल रहे थे।

राजपुरोहित ने कहा कि परिजनों ने मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक गुहार लगाई। लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई। राजस्थान के दोनों दलों के लगभग सौ से अधिक विधायकों समेत केन्द्रीय मंत्रियों ने भी सीबीआइ जांच के लिए सीएम को पत्र लिखा हैं। फिर भी सरकार गंभीरता से नहीं ले रही है। मनोहर के परिवार के साथ छत्तीस कौम आंदोलन के लिए तैयार है। भाजपा जिलाध्यक्ष मंशाराम परमार ने कहा कि मनोहर के मामले में पार्टी हर तरह के सहयोग के लिए तैयार है। कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिलाध्यक्ष चुन्नीलाल चाड़वास ने कहा कि यह मामला भाजपा-कांग्रेस का नहीं होकर मानवता का है। आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने कहा कि वे और सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत तीन बार विधानसभा में मामला उठा चुके है।

बैठक को भाजपा युवा मोर्चा जिला महामंत्री देवेन्द्र सिद्धावत, कर्मवीर मेवाड़ा, नागेश देवासी, नारायणलाल कुमावत, कुलदीपसिंह बग्गा व नेतरा सरपंच छगन सोलंकी ने सहयोग का भरोसा दिया। इसके अलावा जिला परिषद सदस्य हरिशंकर मेवाड़ा, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष करणसिंह नेतरा, चंदनसिंह बारवा, सुमेरसिंह राजपुरोहित आदि ने भी अपने विचार रखे। बैठक में पुरोहित ने महाराष्ट्र समेत प्रवासी राजपुरोहित समाज के अलावा छत्तीस कौम के प्रमुखों द्वारा समर्थन देने की भी जानकारी दी। सोशल मीडिया के माध्यम से मनोहर को न्याय दिलाने के लिए कैंपेन चलाने का आग्रह किया।

परिजनों से मिलकर भावुक हुए राजपुरोहित
मुम्बई से राज के पुरोहित सीधे नेतरा स्थित मनोहर के आवास पर पहुंचे। उन्होंने मनोहर के पिता प्रकाशसिंह के अलावा मनोहर की माता व तीनों बहनों से मुलाकात की। इस दौरान वे भावुक हो गए। उन्होंने भरोसा दिया कि जब तक मनोहर नहीं मिलेगा तब तक वे संघर्ष जारी रखेंगे।

इधर, कांग्रेस नेता भी सक्रिय
केन्द्रीय बाल श्रम सलाहकार बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष शिशुपालसिंह निंबाड़ा ने कहा कि उन्होंने पिछले माह मुख्यमंत्री से मनोहर प्रकरण की जांच विशेष टीम या सीबीआई से कराने की मांग की थी। इस मुख्यमंत्री ने तत्काल जांच के निर्देश दिए।

पत्रकारों से बातचीत में कहा - सीबीआइ से हो जांच
पाली। मनोहर राजपुरोहित के मामले में महाराष्ट्र के भाजपा नेता राज के पुरोहित ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि राजपुरोहित समाज में जबरदस्त रोष है। पुलिस को एक माह का समय दिया है। इसमें यदि पता नहीं लगा तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। उनका कहना था कि पुलिस कई बार जांच अधिकारी बदल चुकी है। हर बार अंतिम पायदान पर पहुंचने के बाद फाइल को बंद कर दिया जाता है। इस कारण राजपुरोहित समाज में ही नहीं 36 कौम के लोगों में आक्रोष है। उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक से भी बात की, लेकिन वे जांच के कराने के बारे में ही बता पा रहे हैं। कब तक मनोहर को खोज लेंगे, इसका जवाब उनके पास नहीं है। एक माह में कुछ नहीं हुआ तो सीबीआइ जांच से कम कुछ नहीं होगा।