
Case of murder : यहां शराब पार्टी में हुई कहासुनी तो दो नाबालिग ने कर दी युवक की हत्या
पाली जिले में मारवाड़ जंक्शन उपखंड के चिरपटिया से कोलपुरा गांव जाने वाले रास्ते पर सोमवार रात को घायलावस्था में मिले एक युवक की पाली लाते समय मौत हो गई थी। इसको लेकर मृतक के पिता ने हत्या का मामला दर्ज करवाया था। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो नाबालिग को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि शराब पार्टी में कहासुनी को लेकर पत्थर से वार कर उसकी हत्या की थी।
थानाधिकारी देवेन्द्रसिंह ने बताया कि गत 19 सितंबर काे मृतक जोड़ दुदोड़ निवासी भुंडाराम (24) पुत्र मालाराम के पिता मालाराम पुत्र धुलाराम बाबरी ने रिपोर्ट में उसके पुत्र को अपने साथ ले जाकर बीच रास्ते में धारदार हथियार व पत्थरों से हमला कर तथा उसे मरा हुआ समझकर छोड़कर भाग जाने का आरोप लगाया था। इसको लेकर मौके से साक्ष्य जुटाकर एक टीम गठित की। टीम ने इस मामले में गुुरुवार को दो नाबालिगों को निरूद्ध किया। उन्होंने पूछताछ में बताया कि 18 सितम्बर को चिरपटिया के पास शराब पार्टी में किसी बात को लेकर भूंडाराम से कहासुनी हो गई थी। तभी उसके सिर पर पत्थर से वार घायल कर दिया और फरार हो गए।
Published on:
22 Sept 2023 11:12 am
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
