
यहां बदमाशों पर चला पुलिस का डंडा, 81 हिस्ट्रीशीट खोली, 37 इनामी अपराधी हत्थे चढ़े
पाली। जोधपुर रेंज पुलिस ने पाली, जोधपुर ग्रामीण, बाड़मेर व जैसलमेर में लगातार कार्रवाई करते हुए पिछले डेढ़ माह में अपराधियों पर जमकर कार्रवाई की। पुलिस ने 81 हिस्ट्रीशीट खोली, वहीं 37 इनामी अपराधी गिरफ्तार किए। 91 प्रकरण एनडीपीएस एक्ट के दर्ज कर 108 अभियुक्तों को गिरफ्तारी किया।
आईजी जोधपुर रेंज जयनारायण शेर ने बताया कि जोधपुर रेंज में अवैध डोडा पोस्त 7697.02 किलो, अफीम 21.156 किलो, अफीम के पौधे 4905, स्मैक 238.035 ग्राम, 129.10 ग्राम एमडी व 12.800 किलो गांजा जब्त किया गया। जोधपुर रेंज में 18 प्रकरण आर्म्स एक्ट के दर्ज कर 28 जनों को गिरफ्तार किया। पिस्टल 9, देशी कट्टा 5, देशी पिस्टल 2 व 15 कारतूस बरामद किए। जोधपुर रेंज में 286 प्रकरण आबकारी अधिनियम के दर्ज कर 290 जनों को गिरफ्तार किया। 1814 कार्टून अंग्रेजी शराब, 173 कार्टून देशी शराब, 72 कार्टून बीयर, 236 लीटर हथकढ़ शराब व 4400 लीटर स्प्रीट जब्त किया गया।
जोधपुर रेंज में 28 प्रकरण अवैध बजरी खनन के दर्ज कर 42 जनों को गिरफ्तारी किया। 166 टन अवैध बजरी एवं 64 वाहन जब्त किए गए। जोधपुर रेंज में अवैध बजरी खनन के दर्ज प्रकरणों में फरार आरोपियों में से 15 जनों को गिरफ्तार किया गया। यह अभियान 15 फरवरी से चलाया गया था।
Published on:
30 Mar 2023 03:55 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
