21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CBSE RESULT : कला व वाणिज्य में बेटियों ने लहराया परचम

कला व वाणिज्य में बेटियों ने लहराया परचम  

2 min read
Google source verification

पाली

image

Rajeev Dave

May 27, 2018

CBSE RESULT

CBSE RESULT : कला व वाणिज्य में बेटियों ने लहराया परचम

पाली. सीबीएसइ की ओर से शनिवार को 12वीं कक्षा के विज्ञान, कला व वाणिज्य वर्ग का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। पाली शहर के साथ जिले के विभिन्न स्कूलों में हुई परीक्षा में करीब 843 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। इनमें कला वर्ग व वाणिज्य वर्ग में टॉप स्थान पर बेटियां रही। वहीं विज्ञान वर्ग में छात्र टॉप पर रहे। वाणिज्य वर्ग में तो एक बेटी ने 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। वहीं कला वर्ग में 95.4 प्रतिशत अंक के साथ एक बेटी श्रेष्ठ रही। विज्ञान वर्ग में श्रेष्ठ विद्यार्थी ने 94.8 प्रतिशत अंक हासिल किए। जो कला व वाणिज्य वर्ग में बेटियों की ओर से प्राप्त अंकों से कम रहे।

पिता कमठा श्रमिक, बेटों को करते प्रेरित

बांकली गांव के रहने वाले नरेन्द्र कुमार सुथार ने विज्ञान वर्ग में 94.8 प्रतिशत अंक हासिल किए है। उसके पिता महज दसवीं तक पढ़े है और कमठा श्रमिक है। वे अपने बेटों को बड़ा बनाने की चाह रखते थे। इस कारण सदैव उनको प्रेरित किया। इसी का परिणाम है कि आज उनका बड़ा बेटा उदयपुर में सीविल इंजीनियरिंग कर रहा है। वहीं नरेन्द्र ने नवोदय में पढ़ते हुए अच्छा मुकाम हासिल किया। नरेन्द्र बताता है कि माता पढ़ी-लिखी नहीं है, लेकिन हमेशा पढऩे के लिए कहती थी। पिता को तकलीफ में देखकर हम तीन भाइयों में भी कुछ करने की ललक थी। इसी कारण वह सदैव पढ़ाई में ध्यान देता था और उसने यह सफलता हासिल की।

रोजाना कम से करती थी दो घंटे पढ़ाई

वाणिज्य वर्ग में 96.6 अंक प्राप्त करने वाले लब्धि गुलेच्छा ने बताया कि उसके रोजाना पढऩे का समय नियत था। स्कूल से आने के बाद वह दो घंटे सोती थी। इसके बाद निजी अध्यापक के पास पढऩे जाती और घर लौटने के बाद रात दस बजे तक दो घंटे नियमित अध्ययन करती थी। लब्धि का कहना है कि टीवी, मोबाइल व इंटरनेट का उपयोग वह जरूर करती थी, लेकिन पढ़ाई में इससे कोई खलल नहीं आने दिया।