15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आखिर सामने आया सच : एसपी ने भी माना पुलिस इंस्पेक्टर की गोली से ही हुई चेन्नई इंस्पेक्टर की मौत

पाली पुलिस के अनुसंधान में खुलासा  

2 min read
Google source verification
crime news

पाली .
लाखों रुपए के सोने-चांदी के गहने लेकर फरार हुए आरोपित नाथुराम जाट को पकडऩे आई चैन्नई पुलिस दल के पुलिस निरीक्षक पेरियापांडियल की मौत उनकी टीम के साथी इंस्पेक्टर टी.एम. मुनिशेखर की पिस्टल से निकली गोली से हुई थी। पाली पुलिस के अनुसंधान में यह बात निकल कर सामने आई। इधर, इंस्पेक्टर टी.एम. मुनिशेखर व उनकी टीम शनिवार को चैन्नई पहुंच गई। इंस्पेक्टर मुनिशेखर ने जैतारण थाने में जो एफआरआई दर्ज कराई थी, उसमें पिस्टल उनके हाथ में नहीं होने की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। हालांकि, पाली पुलिस की ओर से उनके खिलाफ किसी तरह का मामला दर्ज नहीं किया गया है। इधर, फरार आरोपित नाथुराम की तलाश में पुलिस दल जुटे हुए हैं।

पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि चैन्नई से लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवर चोरी करने के मामले में फरार चल रहे आरोपित

नाथुराम पिण्डेल (जाट), पत्नी मंजू व खारीयानींव निवासी दीपाराम जाट के जैतारण-रामावास कलां मार्ग स्थित एक चूना भट्टा पर छुपे होने की सूचना पर चैन्नई से आई टीम ने मंगलवार रात करीब ढाई बजे दबिश दी। जहां आरोपितों व वहा रह रहे तेजाराम जाट के परिवार ने उन पर हमला कर दिया। चैन्नई पुलिस निरीक्षक मुनिशेखर सहित चार पुलिसकर्मी भाग कर भट्टे की चारदीवार फांदकर बाहर निकल गए, लेकिन पेरियापांडियल अंदर ही रह गए। आरोपितों ने घेर कर उन पर हमला कर दिया। इस दौरान बाहर खड़े चैन्नई पुलिस के इंस्पेक्टर टी.एम. मुनिशेखर अपनी पिस्टल निकाल रहे थे कि अचानक फायर हो गया, जो पेरियापांडियल को लग गई। इससे पेरिया पांडियल की मौत हो गई। इधर, शनिवार को तेजाराम जाट, पत्नी विद्या देवी व पुत्री सुगना को न्यायालय में पेश किया। जहां से तेजाराम को दो दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा तथा पत्नी व पुत्री को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

एफआरआई में झूठी निकली ये कहानी

घटना को लेकर चैन्नई पुलिस के इंस्पेक्टर टी.एम. मुनिशेखर ने जैतारण थाने में जो रिपोर्ट दर्ज कराई। उस पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं। रिपोर्ट में नाथुराम सहित चार जनों के खिलाफ हत्या आदि का मामला दर्ज कराया। इसमें कार्रवाई के दौरान नाथुराम व अन्य द्वारा लाठियों व लोहे के सरियों से हमला करना बताया गया, जिससे वे भागे। रिपोर्ट में बताया कि अपने अन्य साथियों के साथ मुनि शेखर चारदीवारी से बाहर आ गए। इस दौरान उनकी पिस्टल भी चारदीवारी में गिर गई। जिसे उठाकर पेरियापांडियल चारदीवार से बाहर आ रहे थे कि नाथूराम व अन्य ने उन्हें घेरकर हमला कर दिया। इस दौरान गोली चलने की आवाज आई। वे भागकर वापस गए तो पेरियापांडियल नीचे गिरे हुए थे और उनकी बॉडी से खून निकल रहा था। इसे देख वे उन्हें जैतारण अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एफआरआई में कहीं भी स्पष्ट नहीं हो रहा था कि गोली किसने चलाई।

झूठी रिपोर्ट पर भी होगी कार्रवाई

अनुसंधान के दौरान यह सामने आया कि इंस्पेक्टर टी.एम. मुनिशेखर की पिस्टल से निकली गोली से पेरियापांडियल की मौत हुई। जो झूठी एफआईआर दी, उसको लेकर भी कार्रवाई की जाएगी।

- दीपक भार्गव, पुलिस अधीक्षक, पाली