
कुएं से शव निकालने पहुंचे गोताखोर
पाली के सदर थाना क्षेत्र के आकेली गांव में गुरुवार को बकरियां चराने घर से निकले सात वर्षीय मासूम का शव एक कुएं में मिला। पुलिस ने गोताखोरों की सहायता से शव को बाहर निकलवाया। इसके बाद शव को बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। इधर, मासूम के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस जांच कर रही है।
थानाधिकारी रामप्रतापसिंह ने बताया कि आकेली गांव के मानाराम ने बुधवार शाम को उनके सात वर्षीय पुत्र भोमाराम बावरी की गुमशुदगी रिपोर्ट दी थी। गुरुवार को उसका शव आकेली गांव के निकट से गुजर रही बांडी नदी किनारे एक कुएं में मिला। जिस पर सांई सेवा संस्थान के गोताखोर पिंटू मामा, तखतसिंह, होमगार्ड जवान मिश्रीलाल को मौके पर बुलाया गया।
जिन्होंने मशक्क्त के बाद बिलाई (कांटा) की मदद से कुएं से गुरुवार शाम करीब साढ़े चार बजे बच्चे का शव बाहर निकाला। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लग गई। इधर, थानाधिकारी ने बताया कि बच्चे के शव पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले है। मामले को लेकर जांच की जा रही है।
Published on:
06 Oct 2023 11:07 am
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
