20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बैंड व ढोल की आवाज से डरकर निकला था बालक, नहर में गिरने से मौत

पुलिस ने पांचवें दिन गुरुवार को खुलासा कर दिया। पुलिस जांच में सामने आया है कि बालक की मौत नहर में डूबने से हुई थी

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Rajkamal Vyas

May 04, 2023

बैंड व ढोल की आवाज से डरकर निकला था बालक, नहर में गिरने से मौत

बैंड व ढोल की आवाज से डरकर निकला था बालक, नहर में गिरने से मौत

पाली शहर के पांच माैखा पुलिया से सुभाष नगर भटवाड़ा की ओर जाने वाले मार्ग के निकट नहर में आठ साल के मासूम का शव मिलने के मामले का पुलिस ने पांचवें दिन गुरुवार को खुलासा कर दिया। पुलिस जांच में सामने आया है कि बालक की मौत नहर में डूबने से हुई थी।

सदर थानाधिकारी जसवंत सिंह के अनुसार खारड़ा निवासी लक्ष्मण बावरी पुत्र ओमाराम रिश्तेदार के यहां मां के साथ शादी में आया था। यहां से वह लापता हो गया था। उसका शव नहर में मिला। जांच में खुलासा हुआ कि बालक मानसिक रूप से कमजोर था, उसे बैण्ड व ढोल की आवाज से डर लगता था, इसलिए वह शादी समारोह में बैण्ड व ढोल की आवाज सुनकर अकेला निकल गया था। नहर में गिरने से वह डूब गया, उसका शव बहता हुआ उम्मेद मिल के पीछे तक आ गया। इससे उसकी मौत हुई। पुलिस ने अब मामला मर्ग में तब्दील किया है।