scriptPali Crime: ढाई साल का मनन तीन दिन से गायब, मां-पिता का रो-रोकर बुरा हाल, बोले- खाना खाया भी या नहीं | child missing from Pali since 3 days, more than 100 policemen conducted search operation | Patrika News
पाली

Pali Crime: ढाई साल का मनन तीन दिन से गायब, मां-पिता का रो-रोकर बुरा हाल, बोले- खाना खाया भी या नहीं

पाली के आनंद नगर से ढाई साल का मासूम मनन मंगलवार को घर के बाहर से अचानक गायब हो गया था। पुलिस लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है।

पालीDec 06, 2024 / 09:45 am

Rakesh Mishra

child missing in pali

पत्रिका फोटो

Pali Crime News: पाली के औद्योगिक थाना क्षेत्र के आनंद नगर से मंगलवार दोपहर से ढाई साल का मासूम मनन गायब है। अभी तक सुराग नहीं मिलने पर उसके माता-पिता व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वे बिलखते हुए बार-बार मासूम मनन कहां है, उसने खाना खाया भी या नहीं बोल रहे हैं।
इधर, पुलिस ने मासूम की तलाश में शहर की झुग्गी-झोपड़ियों में सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले, जिनमें एक संदिग्ध कंबल बेचते नजर आया। जो मासूम के गायब होने से कुछ समय पहले गली से गुजरा था। पुलिस ने शक पर संदिग्ध की तलाश शुरू की है।
बता दे कि आनंद नगर से ढाई साल का मासूम मनन मंगलवार दोपहर घर के बाहर से अचानक गायब हो गया। पुलिस ने मंगलवार व बुधवार को सर्च ऑपरेशन चलाया। जिसमें पाली रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, हाईवे टोलनाके सहित शहर में आने-जाने वाले मार्गों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। रिको, ग्रेनाइट औद्योगिक क्षेत्र, महाराणा प्रताप चौराहा और आनंद नगर क्षेत्र के खाली भूखंडो, कुएं, नालों की तलाशी ली। लेकिन सुराग हाथ नहीं लगा।
पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में एक कंबल बेचने वाला संदिग्ध दिखा। उसकी तलाश में गुरुवार सुबह 7 से 12 बजे तक फिर से सर्च ऑपरेशन चलाया। जिसमें सुमेरपुर रोड स्थित खाली भूखंडों में झोपड़ियों की तलाशी ली गई। इस दौरान विधायक भीमराज भाटी भी मौजूद रहे। ट्रांसपोर्ट नगर थाने के सामने और मंडिया रोड पर झुग्गी-झोपड़ियों की तलाशी लेकर पूछताछ की। दोपहर में पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख व पूर्व पार्षद बाबूलाल आर्य के साथ कई जनप्रतिनिधि पीड़ित दिनेश व उनके परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे।

100 से अधिक पुलिसकर्मियों ने चलाया सर्च ऑपरेशन

पुलिस ने मासूम की तलाश में जोधपुर से डॉग स्क्वाड बुलवाया। उसे मनन के कपड़े सुंघाकर मोहल्ले में घूमाया, लेकिन वह मोहल्ले से बाहर नहीं गया और न किसी पड़ोसी के घर में गया। पुलिस ने जयपुर-पाली और पाली-जोधपुर हाईवे पर 100 से अधिक स्थानों पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पुलिस ने सोशल मीडिया पर मनन का फोटो शेयर किया है।

सरगरा समाज ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

अखिल भारतीय सरगरा महासभा पिचियाक धाम राजा बलि मंदिर, बिलाड़ा राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष चौहान एवं संत मंडल अध्यक्ष बाबूनाथ महाराज के नेतृत्व में सरगरा समाज के लोगों ने पुलिस अधीक्षक को गायब मनन के अपहरण तथा गुमशुदा होने के संबंध में ज्ञापन सौंपा। इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष चौहान, संत बाबूनाथ, खेतलाजी आशा महाराज, पूर्व बाल कल्याण समिति सदस्य राकेश पंवार, दिनेश सरगरा, सुखलाल, मनोहरलाल गहलोत, एडवोकेट कुन्दन चौहान, महेश चौहान सहित समाज बंधुओं ने मनन के परिजनों को सांत्वना दी।

मनन तुतलाती जुबान से बोलता है मम्मी-पापा

मासूम के पिता दिनेश ने बताया कि ढाई साल का मनन तुतलाती जुबान से मम्मी-पापा के अलावा कुछ नहीं बोलता। पता नहीं वो किस हालात में होगा। वे बताते हैं कि 10 साल पहले डिंपल से उनकी शादी हुई। 7 जून 2022 को मनन का जन्म हुआ। वे अब भगवान से मनन के सही सलामत लौटाने की दुआएं कर रहे हैं।

Hindi News / Pali / Pali Crime: ढाई साल का मनन तीन दिन से गायब, मां-पिता का रो-रोकर बुरा हाल, बोले- खाना खाया भी या नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो