12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेकद्री : राजस्थान के लोकगीतों में इसकी है गूंज, यहां जंगलों में रो रही चिरमी

www.patrika.com/rajasthan-news

2 min read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Apr 16, 2019

Chirmi in Kumbalgarh Wildlife Sanctuary in Pali District

बेकद्री : राजस्थान के लोकगीतों में इसकी है गूंज, यहां जंगलों में रो रही चिरमी

पाली/देसूरी। चिरमी का नाम सामने आते ही लोगों की जुबां पर चिरमी बाबोसा री लाडली... लोक गीत की पंक्तियां याद आ जाती हैं। चिरमी वस्तुत एक लता पर लगने वाली फली से प्रस्फुटित होने वाले इस बीज का नाम है। चिरमी लोक जीवन में इतनी रची बसी है कि लोग अपनी कन्याओं का नाम तक रखते हैं। देसूरी के आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र सहित कुंभलगढ वन्य जीव अभ्यारण्य में चिरमी बहुतायत में है। आकर्षक होने के साथ इसके बहुपयोगी होने से इसका महत्व है। यह अलग बात है कि क्षेत्र के लोग इसके उपयोग के बारे में कम ही जानकारी रखते हैं।

चिरमी को गूंजा व रत्ती के नाम से भी जाना जाता है। इसका संस्कृत नाम काकणंती व लेटिन नाम एबरस प्रीकेटोरियस है। देसूरी क्षेत्र के आस-पास के खेतों व बाडों व कुंभलगढ वन्य जीव अभ्यारण्य में जहां-तहां आसानी से देखी जा सकती है। छोटे अंडाकार व आधा भाग लाल व आधा काला रंग से यह काफी आकर्षक दिखाई देती है। बारिश के मौसम में चिरमी की बेल लगती है।

बिना बीज डाले ही प्राकृतिक रूप से यह पैदा की जाती है और पल्लवित होती है और पूरी बाड को ही ढक लेती है। खेतों में यह अक्सर थूहर की बाड़ पर अधिक दिखाई देती है। इस बेल में फलियां लगती हैं और जब यह परिपक्व होकर प्रस्फुटित होती है, तो इसमें आकर्षक चिरमी दिखाई देने लगती है। कभी चिरमी तोल की सबसे छोटी इकाई या परिणाम के रूप में भी काम में ली जाती है। इस रूप में ही इसे रत्ती या गूंजा कहा जाता है।

औषधीय महत्व भी
इसका अपना औषधीय महत्व भी है। इसकी जड़ पक्षाघात के रोगियों के लिए रामबाण औषधि के रूप में काम आती है। इसके अतिरिक्त जलन, कब्जी व बच्चे के मिरगी रोग के उपचार में भी इसका उपयोग है। लोगों को इस सम्बंध में पर्याप्त जानकारी नहीं होने और इसके संरक्षण के सरकारी प्रयास नहीं होने से हर साल यह वनौषधी बिना उपयोग के ही नष्ट हो जाती है।