पालीPublished: Nov 15, 2023 10:11:43 am
Rajeev Dave
गेस्ट राइटर- डॉ. ललित शर्मा, बांगड़ चिकित्सालय, पाली
सीओपीडी यानी क्रॉनिकल ऑबस्ट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज फेफड़ों की एक क्रॉनिक बीमारी है। जो फेफड़ों में हवा के प्रवाह को रोकती है। इस बीमारी में फेफड़ों में सूजन आ जाती है। जिससे सांस लेने में परेशानी आती है। इससे खांसी आने के साथ अन्य समस्याएं होती है। इस बीमारी का पूर्ण उपचार तो संभव नहीं है, लेकिन नियंत्रण लगाया जा सकता है। सीओपीडी के कारण फेफड़ों के कैंसर की समस्या भी होने की आशंका रहती है। विशेषज्ञों के अनुसार सीओपीडी रोग के दौरान कफ या खांसी की समस्या तीन माह तक रहने पर यह और गंभीर हो जाता है और इसे क्रोनिक ब्रोंकाइटिस कहते हैं। वैसे फेफड़ों की बीमारी की तीन मुख्य िस्थतियां होती है। क्रॉनिक ब्रोंकाइटिस, एम्पफसीमा व रिफ्रेक्टरी अस्थमा।