scriptChronic obstructive pulmonary disease | COPD Day: सीओपीडी से रुक जाता है फेफड़ों में हवा का प्रवाह | Patrika News

COPD Day: सीओपीडी से रुक जाता है फेफड़ों में हवा का प्रवाह

locationपालीPublished: Nov 15, 2023 10:11:43 am

Submitted by:

Rajeev Dave

गेस्ट राइटर- डॉ. ललित शर्मा, बांगड़ चिकित्सालय, पाली

COPD Day: सीओपीडी से रुक जाता है फेफड़ों में हवा का प्रवाह
COPD Day: सीओपीडी से रुक जाता है फेफड़ों में हवा का प्रवाह

सीओपीडी यानी क्रॉनिकल ऑबस्ट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज फेफड़ों की एक क्रॉनिक बीमारी है। जो फेफड़ों में हवा के प्रवाह को रोकती है। इस बीमारी में फेफड़ों में सूजन आ जाती है। जिससे सांस लेने में परेशानी आती है। इससे खांसी आने के साथ अन्य समस्याएं होती है। इस बीमारी का पूर्ण उपचार तो संभव नहीं है, लेकिन नियंत्रण लगाया जा सकता है। सीओपीडी के कारण फेफड़ों के कैंसर की समस्या भी होने की आशंका रहती है। विशेषज्ञों के अनुसार सीओपीडी रोग के दौरान कफ या खांसी की समस्या तीन माह तक रहने पर यह और गंभीर हो जाता है और इसे क्रोनिक ब्रोंकाइटिस कहते हैं। वैसे फेफड़ों की बीमारी की तीन मुख्य िस्थतियां होती है। क्रॉनिक ब्रोंकाइटिस, एम्पफसीमा व रिफ्रेक्टरी अस्थमा।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.