16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रदर्शन कर बोले शहरवासी, पाली को फिर बनाए संभाग

पाली के सेशन कोर्ट के बाहर दिया धरना

less than 1 minute read
Google source verification
प्रदर्शन कर बोले शहरवासी, पाली को फिर बनाए संभाग

पाली के कलक्ट्रेट में प्रदर्शन करते शहरवासी।

Pali News : पाली को पूर्व सरकार ने संभाग घोषित किया था। जिसे वर्तमान राज्य सरकार ने निरस्त कर दिया है। इसका बुधवार को पाली संभाग बचाओ आंदोलन संघर्ष समिति के तत्वावधान में विरोध किया गया। जिला कलक्टर को सीएम के नाम ज्ञापन देकर पाली को फिर से संभाग बनाने की मांग की गई।

पाली संभाग समाप्त कर उसे वापस जिला बनाने के विरोध में समिति के तत्वावधान में शहरवासी सुबह सेशन कोर्ट के बाहर धरना स्थल पर एकत्रित हुए। वहां नारे लगाकर संभाग समाप्त करने पर रोष जताया। इसके बाद रैली के रूप में नारे लगाते हुए शहरवासी कलक्ट्रेट पहुंचे। वहां जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर बताया कि पाली संभाग का गठन पाली, जालोर, सिरोही, सांचौर जिले को बनाकर किया गया था। इससे चारों जिलों को लाभ था। अब इन सभी जिलों के निवासियों को अधिक दूरी तय कर फिर जोधपुर जाना होगा।

जिले से छिनी दो तहसील

ज्ञापन में बताया कि जिले से दो तहसील जैतारण व रायपुर को ब्यावर में दे दिया गया है। इसकी भरपाई संभाग बनाने से हुई थी। इसे निरस्त किया जाना गलत है। ज्ञापन में पाली को फिर से संभाग बनाने की मांग की गई।