
पाली के नगर परिषद स्थित विद्युत शाखा में कर्मचारी को ताले में बंद कर धरने पर बैठे जनप्रतिनिधि व लोग।
Employees Locked in Room in Pali City: पाली की नगर परिषद ने मानो शहर को लावारिस सा छोड़ रखा है। खस्ताहाल सड़कों के साथ रात में रोडलाइटें बंद रहती है। इससे नाराज जनप्रतिनिधियों और लोगों का गुस्सा गुरुवार को फूट पड़ा। उन्होंने नगर परिषद की बिजली शाखा के बाहर ताला लगाकर कर्मचारियों को बंद कर दिया। वहां तीन घंटे धरना दिया। इसके बाद आयुक्त के आश्वासन पर ताला खोला।
शहर में नगर परिषद की ओर से सड़कों को ठीक नहीं करवाया जा रहा। शहर के अधिकांश हिस्सों में रोड लाइट पिछले लम्बे समय से बंद है। लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसे लेकर पूर्व पार्षद किशोर सोमनानी व पार्षद तालिब अली ने नगरपरिषद की विद्युत शाखा के कक्ष के बाहर ताला लगाकर कर्मचारियों को अंदर बंद कर दिया। पूर्व पार्षद सोमनानी का कहना था कि रोड लाइट बंद होने के बारे में पिछले दो माह से अधिकारियों को अवगत करवा रहे है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। शहर की सड़कें खस्ताहाल है। हालात यह है कि कई जगह पर पूरे दिन रोड लाइट लगती है और रात को बंद हो जाती है।
मोहल्लों में जमा है पानी
पार्षद तालिब अली ने बताया कि नया गांव क्षेत्र की पठान कॉलोनी, बंजारा नगर में बारिश के बाद से पानी जमा है। कई जगह सड़कों पर पानी भरा है। जहरीले जंतुओं से खतरा है। बावजूद नगर परिषद पानी निकासी नहीं करवा रही। ऐसे में मजबूर होकर बिजली शाखा के ताला लगाना पड़ा।
आयुक्त ने दिए आदेश
विद्युत शाखा के ताला लगाने के करीब 3 घंटे बाद नगर परिषद आयुक्त आशुतोष आचार्य मौके पर पहुंचे। उन्होंने धरने पर बैठे जनप्रतिनिधियों से बात कर तुरन्त नया गांव क्षेत्र में पानी निकासी के आदेश दिए। उन्होंने शहर की बंद रोड लाइटों का सर्वे करवाकर एक दिन में अधिकांश लाइट शुरू करवाने का आश्वासन दिया। इस पर बिजली शाखा का ताला खोला।
Published on:
10 Aug 2023 08:18 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
