
Rajasthan Assembly Elections 2023: PM मोदी ने कहा-विड्रॉ करो, बॉस की बात कैसे टालता
Rajasthan Assembly Elections 2023: सुमेरपुर (पाली). मैं तो चुनाव मैदान में डटा हुआ था। केन्द्रीय मंत्री और प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बात करा दी। पीएम ने एक लाइन में कहा-विड्रॉ करो। बॉस की बात कैसे टाल सकता। इसलिए मैंने नामांकन वापस ले लिया। हालांकि, कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश था। यह कहना है मदन राठौड़ का।
राठौड़ का दावा है कि प्रदेश प्रभारी का उनके पास कॉल आया। मैंने उठाया तो आवाज मोदीजी की थी। कहा, मदन राठौड़ जी विड्रॉ कीजिए। इतना कहते ही फोन कट गया। मैंने दोबारा लगाने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं हुई। इसके बाद प्रहलाद जोशी को कॉल किया तो उन्होंने पूरी बात बताई और कहा कि पीएम के निर्देश हैं कि तत्काल नाम वापस ले लीजिए। राठौड़ ने कहा कि जोशी से काफी देर तक चर्चा भी हुई।
राठौड़ का कहना है कि उनके इस कदम से कार्यकर्ताओं में काफी गुस्सा है। वे चाहते थे कि मैैं चुनाव मैदान में डटा रहूं, लेकिन पीएम की बात को नहीं टाल सकता। इस कारण मैंने नामांकन वापस लेने का फैसला किया।
Published on:
10 Nov 2023 11:20 am
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
