सीएम अशोक गहलोत जालोर जिले के सांचौर के बाद जालोर में जनसभा को सम्बोधित करने के बाद शाम को पाली जिले के रोहट कस्बे पहुंचे। वहां उन्होंने सबसे पहले महंगाई राहत शिविर का अवलोकन किया। लोगों से समस्याएं सुनी और महंगाई राहत शिविर में मिल ही सुविधा और समस्याओं के बारे में पूछा। रोहट में कांग्रेस के नेताओं के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने उनकी अगवानी की। वे रोहट में जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे। इसके बाद वे पाली आएंगे। वहां रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे। सर्किट हाउस में रविवार को जनसुनवाई करेंगे।