19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां अब सीएनजी से दौड़ेंगी गाड़ियां, घरों में पीएनजी से जलेंगे चूल्हे

-पहला सीएनजी पंप शुरू

2 min read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Feb 17, 2022

यहां अब सीएनजी से दौड़ेंगी गाड़ियां, घरों में पीएनजी से जलेंगे चूल्हे

यहां अब सीएनजी से दौड़ेंगी गाड़ियां, घरों में पीएनजी से जलेंगे चूल्हे

पाली। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों [ Rising price of petrol and diesel ] के कारण सीएनजी के विकल्प का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। जिले का पहला सीएनजी पंप [ cng pump ] जाडन में शुरू हुआ है। शहर में भी जल्द ही कई पंप सीएनजी के शुरू हो जाएंगे। इसके लिए तैयारियां चल रही है।

जयपुर-अहमदाबाद हाइवे पर जिले का यह पहला पंप है जहां सीएनजी उपलब्ध होगी। पंप संचालक कार्तिकेय क्षोत्रिय ने बताया कि बुधवार को फिलिंग स्टेशन का शुभारंभ किया गया।

जिले में खुलेंगे 17 स्टेशन
नेशनल हाइवे पर सुमेरपुर कस्बे के निकट नेतरा गांव में सीएनजी का फिलिंग स्टेशन [ CNG filling station ] बनाया जा रहा है। सुमेरपुर में भी दो स्टेशन शुरू होंगे। वित्तीय वर्ष 2021-22 में पाली जिले में 17, राजसमंद में 6 तथा अजमेर में 10 नए सीएनजी स्टेशनों का शुभारंभ होगा। पाली जिले में सोजत, दलपतगढ़, डिगाई, मानपुरा भाकरी पाली, पाली बाइपास, हथलाई, रामासिया, सोजत, बर, सांडेराव, गाजनगढ़ समेत कई स्थानों सीएनजी स्टेशन शुरू होने से गैस संचालित वाहनों की तादाद में तेजी से इजाफा होगा।

पाली और सुमेरपुर के घरों में पीएनजी से जलेंगे चूल्हे
पाली और सुमेरपुर में घरों में चूल्हे भी पीएनजी गैस से चलेंगे। पाली में कनेक्शन दिए जा रहे हैं। वहीं, सुमेरपुर में कई घरों में पाइप लाइन से गैस पहुंच रही है। गैस कनेक्शन हर घर में दिया जा रहा है। इससे उपभोक्ताओं को गैस टंकी लाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

रेडक्रॉस सोसायटी को भेंट की राशि
पाली। भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी पाली की ओर से महाराणा प्रताप सीनियर सैकेंडरी गल्र्स स्कूलमें विज्ञान प्रयोगशाला भवन का निर्माण कराया जाएगा। सभापति जगदीश गोयल व सचिव जिनेंद्र जैन ने बताया कि इस प्रयोगशाला भवन के निर्माण के लिए सोसायटी के महिला विंग की सभापति नूतनबाला कपिला ने 5 लाख 50 हजार रुपए की राशि का सहयोग किया। इस मौके डॉ. जेपी उदावत, अमरचंद शर्मा, विमल मुंदड़ा, अनिल गुप्ता, गौतम खिंवेसरा, दिनेश पंवार, जोली गुप्ता, पुष्पा परिहार उपस्थित थे। भवन का निर्माण शुरू कर दिया गया है।