
अवैध खनन की संपर्क पोर्टल पर शिकायत, पुलिस का जवाब, नहीं हो रहाबजरी खनन
पाली. हाईकोर्ट की रोक के बावजूद जिले में बजरी का अवैध खनन जारी है। इतना ही नहीं, इस बारे में पुलिस भी कुछ विशेष कार्रवाई नहीं कर रही है। ऐसा ही मामला शिवपुरा थाना क्षेत्र से जुड़ा है। कुछ लोगों ने अवैध खनन की जानकारी दी थी, लेकिन शिवपुरा पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। फिर संपर्क पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई तो दस दिन बाद जवाब दिया कि थाना क्षेत्र में बजरी का अवैध खनन नहीं हो रहा है। जबकि, हकीकत यह है कि संडाड़ा (गागुड़ा) गांव में नदी के निकट एक खेत में अवैध रूप से बजरी खनन कर स्टॉक की जा रही है।
आरटीआई कार्यकर्ता सत्यप्रकाश माली ने शिवपुरा थाने के संडाड़ा (गागुड़ा) गांव के निकट बजरी का अवैध खनन एवं उसका स्टॉक किए जाने की शिकायत शिवपुरा थानाप्रभारी से की। मोबाइल से फोटो क्लिक कर भेजे लेकिन कार्रवाई नहीं की गई। आखिरकार उन्होंने संपर्क पोर्टल पर बजरी के अवैध खनन की शिकायत 13 दिसम्बर को दर्ज कराई। जिसके जवाब में सोजत वृत्ताधिकारी ने लिखा कि शिकायतकर्ता ने झूठी शिकायत की है। शिवपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस मुस्तैद है। वहां बजरी का अवैध खनन नहीं हो रहा है।
यह है हकीकत
खनन विभाग के पास पर्याप्त स्टाफ नहीं है। ऐेसे में बजरी खनन पर रोक की जिम्मेदारी पुलिस के कंधों पर है। लेकिन, पुलिस की नाक के नीचे ही रात के अंधेरे से लेकर दिन के उजाले में अवैध रूप से बजरी खनन कर मुंह मांगे दामों पर बेची जा रही है।
मामला दिखवाता हूं
अवैध खनन पर रोक लगाने को लेकर पुलिस अधीक्षक ने निर्देश आदेश जारी कर रखा है। शिवपुरा थाना क्षेत्र में बजरी खनन हो रहा है तो थानाप्रभारी को मामले में कार्रवाई के निर्देश देता हूं।
- भोमाराम मेघवाल, सोजत वृत्ताधिकारी
Published on:
29 Dec 2017 02:23 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
