
अयोध्या में भगवान राम मंदिर की प्रतिष्ठा 22 को, ट्रेनों में नहीं जगह
चौपाई राम काज करिबे को आतुर... में कहा गया है कि राम भक्त हनुमान हमेशा प्रभु राम के कार्य को करने के लिए आतुर रहते हैं। प्रभु राम की सेवा करना उनका परम धर्म है। ऐसा ही भाव इस समय देश के हर राम भक्त के मन में है। वे प्रभु रामलला के दर्शन करने को इतने आतुर है कि किसी न किसी माध्यम से 22 जनवरी को प्रभु के मंदिर में विराजमान होने के साक्षी बनना चाहते हैं। पाली से अयोध्या के लिए तो कोई सीधी ट्रेन नहीं है, लेकिन जोधपुर व अजमेर से एक-एक ट्रेन जाती है। उन ट्रेनों में 22 जनवरी तक किसी भी श्रेणी के डिब्बों में जगह नहीं है। इसके बावजूद राम भक्त टिकटों की बुकिंग करवा रहे है। राम मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टियों के साथ स्वयं पीएम यह अपील कर चुके है कि प्रतिष्ठा के दिन अधिक लोग वहां पहुंचेंगे। ऐसे में प्रभु दर्शन के लिए प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या आए, लेकिन प्रभु भक्त तो रामलला के दर्शन कर स्वयं को धन्य करना चाहते हैं और अयोध्या की तरफ बढ़ना चाहते हैं।
यह है ट्रेन की स्थिति
जोधपुर से जाने वाले अयोध्या जाने वाले रेलगाड़ी में 8, 11, 13, 15, 18, 20 व 22 जनवरी को प्रतिष्ठा महोत्सव तक शयनयान, थ्री टायर एसी, टू टायर एसी किसी में भी जगह नहीं है। ऐसा ही हाल अजमेर से चलने वाली रेलगाड़ी का भी है।
नहीं चली विशेष रेलगाड़ियां
राम मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर राम भक्तों को आस थी कि रेलवे की ओर से विशेष रेलगाड़ियों का संचालन किया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। रेलवे के अधिकारियों के अनुसार प्रतिष्ठा वाले दिन वैसे ही अयोध्या में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। इसी कारण विशेष रेलगाड़ियों का संचालन नहीं किया गया है।
Published on:
08 Jan 2024 10:40 am
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
