12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जवान बनने के लिए हर परीक्षा से गुजरे युवा

पहले दिन दो पारी में 1632 अभ्यर्थियों को दिलाई गई परीक्षा, 594 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित, आज भी होगी दो पारियों में परीक्षा

2 min read
Google source verification
Constable Recruitment Written Examination

जवान बनने के लिए हर परीक्षा से गुजरे युवा

पाली . शहर सहित जैतारण व सोजत में कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा शनिवार को कड़े सुरक्षा इंतजाम के बीच हुई। दोनों पारियों में 594 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। नकल, फर्जी अभ्यर्थी जैसा प्रकरण सामने नहीं आया। शांतिपूर्ण परीक्षा होने पर पुलिस अधिकारियों ने राहत की सांस दी। रविवार को भी कांस्टेबल लिखित परीक्षा होगी। जोधपुर और अन्य स्थानों पर नकल गिरोह के गिरफ्त में आने के बाद पाली में भी शनिवार को कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। सभी केन्द्रों पर पुलिस जाप्ता तैनात रहा। पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्योति स्वरूप शर्मा ने भी केन्द्रों का निरीक्षण किया।

जेवर से लेकर जूते तक उतरवाए

नकल व फर्जी अभ्यर्थी के प्रवेश को रोकने के लिए परीक्षा देने वाले आले अभ्यर्थियों की गहनता से जांच की गई। परीक्षार्थियों के कान की भी टॉर्च से जांच की गई। जो महिला अभ्यर्थी कानों में आभूषण पहनकर पहुंची, उन्हें खुलवाया। फुल आस्तीन का शर्ट पहनकर आने वाले अभ्यर्थियों के शर्ट भी खुलवाए गए। ऐसे में कई अभ्यर्थी बनियान में परीक्षा केन्द्र में बैठे। परीक्षा केन्द्रों पर मेटल डिटेक्टर भी परीक्षार्थियों की तलाशी ली गई।

चार केन्द्रों पर परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थी
पाली शहर के नया गांव रोड स्थित इमान्नुअल मिशन सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, एम.एस. कवाड़ इंटरनेशनल स्कूल, जैतारण के बांजाकुड़ी रोड विनायक विहार स्थित भगतसिंह सीनियर सैकेण्डरी स्कूल व सोजत के डाक बंगला रोड स्थित बिड़ला इंटरनेशनल स्कूल में परीक्षा आयोजित की गई। इसमें दोनों ही पारियों में 3264 को बैठना था। जिसमें 594 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए पहले दिन दो पारी में जिले में स्थापित चार केन्द्रों में 1632 अभ्यर्थियों को परीक्षा दिलाई गई। इस दौरान परीक्षा केन्द्रों के बाहर तैनात पुलिस कर्मियों ने जांच करते हुए नकल की आशंका को देखते हुए अभ्यर्थियों की शर्ट, जूते व जेवर उतारकर अन्य वस्तुओं को परीक्षा केन्द्र से बाहर रखवाया। शनिवार सुबह 10 पहली पारी में शुरू हुई परीक्षा से पूर्व 7 बजे से परीक्षा केन्द्रों के बाहर अभ्यर्थियों की भीड़ जमा हो गई थी। परीक्षा केन्द्रों के बाहर तैनात पुलिस कर्मियों ने 8 बजे से अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच करते हुए कई अभ्यर्थियों के फूल आसथिन की पहनी शर्ट व पहने जूते-चम्पल भी उतरवाए।