
राजस्थान के इस जिले के चार पुलिस थानों में मिले कोरोना पॉजिटिव, पुलिस महकमे में मचा हडक़ंप
पाली। कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा। शुक्रवार को पाली जिले के चार पुलिस थानों [ Police station ] में विभिन्न मामलों में गिरफ्तार हुए चार आरोपी कोरोना पॉजिटिव [ Corona positive ] निकले। इससे पुलिस महकमे [ Pali Police ] में हडक़ंप मच गया। गुड़ा एन्दला, कोतवाली, रायपुर मारवाड़ व सिरियारी थाने के बीस पुलिसकर्मियों को होम क्वॉरंटीन [ Home quarantine ] करवाया गया है। वहीं चारों आरोपियों को कोविड सेंटर [ Covid Center ] भेजा गया है।
पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी के अनुसार पुलिस ने पिछले दो दिनों में अलग-अलग मामलों में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इन चारों आरोपियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। इनके सम्पर्क में आए बीस पुलिसकर्मियों को होम क्वॉरंटीन किया गया है। साथ ही चारों आरोपियों को अलग-अलग चिकित्सालयों के कोविड केयर सेंटर में भेजा गया है। सम्पर्क में आए पुलिसकर्मियों का भी कोरोना सैम्पल भेजा जाएगा।
अब तक सात थानों में पहुंचा कोरोना
पाली जिले के पुलिस थाने कोरोना से बच नहीं पा रहे हैं। पूर्व में सोजत, औद्योगिक क्षेत्र, सिरियारी थानों में भी आरोपी कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। अब फिर चार थानों में आरोपी कोरोना पॉजिटिव मिले।
Updated on:
27 Jun 2020 11:12 am
Published on:
26 Jun 2020 02:29 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
