25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘जमात’ की रिपोर्ट राहत भरी, पाली के लापोद का एक जना पॉजिटिव

-तब्लीगी जमात के सभी दस जनों की रिपोर्ट नेगेटिव-अब तक भेजे 68 में से 62 नमूने नेगेटिव

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Apr 06, 2020

‘जमात’ की रिपोर्ट राहत भरी, पाली के लापोद का एक जना पॉजिटिव

‘जमात’ की रिपोर्ट राहत भरी, पाली के लापोद का एक जना पॉजिटिव

पाली। पाली के लिए दो खबर आई। राहत की खबर यह रही कि तब्लीगी जमात [ Tablighi Jamat ] के सभी क्वारंटाइन दस जनों की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई। वहीं लापोद गांव के एक जने की रिपोर्ट पॉजिटिव [ Corona positive patient ] आई है। यह युवक कुछ दिन पहले महाराष्ट्र से गांव आया था। इसके बाद कुछ समय गांव में रहने के दौरान उसे खांसी, जुकाम व बुखार हुआ। इस पर उसने वहां के एक चिकित्सक को दिखाया। जहां से उसे 3 अप्रेल को बांगड़ चिकित्सालय [ Bangar Hospital ] भेज दिया गया। वहां रविवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इधर, जिले से अब तक भेजे गए 68 में से 62 नमूनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जबकि पांच की रिपोर्ट आना अभी शेष है।

गांव को रात में ही किया बंद
लापोद के युवक की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद गांव को बंद कर दिया गया है। वहां प्रशासनिक अधिकारियों को रिपोर्ट आने के बाद युवक किन-किन के सम्पर्क में आया और रानी के किस चिकित्सक के पास जांच के लिए गया था सहित अन्य जानकारी एकत्रित की। ग्रामीणों को भी होम आइसोलेट कर दिया।

11 राहत शिविर में 466 लोग
जिले के 11 राहत शिविरों में 466 व्यक्तियों को रखा गया है। इ-मार्केट के माध्यम से करीब 6 लाख लोगों को राशन सामग्री व अन्य आवश्यक वस्तुएं पहुंचाई जा रही है। यह व्यवस्था सुमेरपुर में भी जारी है।