
मोके पर जांच करते पुलिसकर्मी व जमा लोग।
couple suicide case in Sadri-Pali : पाली जिले के सादड़ी थाना क्षेत्र के मोरखा-सिन्दरली नदी के तट स्थित बेरा नोकरा वाला खेत पर बने एक कमरे में एक युवक-युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता मिला। सूचना पर बाली उप पुलिस अधीक्षक हर्ष रतनू, उपाधीक्षक राजेन्द्र यादव, एएसआई ईश्वरसिंह राणावत पुलिस जाप्ता के साथ मौके पर पहुंचे मौका मुआयना कर घटनास्थल की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी करवाई। मृतक युवक-युवती की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे है। समाचार लिखे जाने तक शिनाख्त नहीं होने से शव मौका स्थिति पर ही थे। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।
पुलिस के अनुसार सादड़ी थाना क्षेत्र के मोरखा-सिन्दरली सड़क मार्ग नदी समीप बेरा नोकरा पर बने कमरे में रस्सी से बने फंदे पर एक युवक-युवती झूलते हुए मिले। घटना की जानकारी गुरुवार सुबह तब चली जब खेत मालिक व किसान फेरी लगाने पहुचे। कमरे का दरवाजा खुला व बिजली बल्ब जलते देख वहां पहुंचे तो युवक-युवती झूलते देख पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी पर आसपास रहवासी ग्रामीणों का जमघट लग गया। ग्रामीणों का कहना है कि मृतक युवक-युवती को पहली बार ही देखा गया है। इस कारण कोई शिनाख्त नहीं कर पा रहा है। युवक के एक हाथ पर टैटू बना हुआ। जिसमें अमृत लिखा व दिल का निशान बना है। युवती की मांग में ताजा सिंदूर भरा हुआ व बिस्तर के ऊपर सन्दूक रखी हुई और पास में सिंदूर की डिब्बी पड़ी हुई थी।
युवक युवती देखने मे भील व गरासिया जाति के प्रतीत हो रहे है। जिनकी शिनाख्त के प्रयास कर रही पुलिस ने एफएसएल टीम को बुलाया। जिनके पहुंचने के बाद शव उतरवाया जाएगा।
Published on:
03 Aug 2023 04:47 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
