पाली। पाली जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित होने वाली मारवाड़ प्रीमियर लीग 2023 की ट्राॅफी का अनावरण शनिवार शाम अम्बेडकर सर्कल पर किया भारतीय टीम के क्रिकेटर रवि विश्नोई ने किया। अनावरण समारोह में राजस्थान रणजी टीम के कप्तान अनिकेत चौधरी, आइपीएल खिलाड़ी महिपाल लोमरोर के साथ विश्नोई ने पाली के खिलाडि़यों को पूरे जोश के साथ तैयारी कर आगे बढ़ने का संदेश दिया।
समारोह के मुख्य अतिथि विधायक ज्ञानचंद पारख, अध्यक्षता कर रहे महावीरसिंह सुकरलाई, अतिथि मारवाड़ जंक्शन प्रधान मंगलाराम देवासी, मगराज जैन, जिला खेल अधिकारी लहरीदास, सीआई रविन्द्र खींची व राजस्थान रणजी टीम के कोच नविन्दु त्यागी ने भी खिलाडि़यों का आत्मबल बढ़ाया। अतिथियों का पाली जिला क्रिकेट एसोसिएशन सचिव धर्मवीरसिंह शेखावत, मोहम्मद असलम, मनोज लखेरा, रवि तुनगारिया, भवानीसिंह, सलीम मोतीवाला, पारस चौधरी, मनोहर भाटी, इरफान, महिपाल, वीरेन्द्र चौधरी आदि ने स्वागत किया।
बैण्ड वादन कर व गुलाल उड़ाकर की अगवानी
क्रिकेट विश्नोई के अम्बेडकर सर्किल पहुंचने पर अजीज कोहीनूर व मोंटी भाई के नेतृत्व में बैण्ड बजाकर अगवानी की गई। खेल प्रमियों ने गुलाल उड़ाकर व आतिशबाजी कर अतिथियों के स्वागत में पलक-पावड़े बिछा दिए। समारोह में बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद रहे।