
सेंदड़ा पुलिस द्वारा एक माह पहले ट्रक से बरामद की गई हाईरेंज शराब की खेप के मामला में रायपुर पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ न केवल अज्ञात ट्रक चालक की शिनाख्त की, बल्कि उसे हरियाणा में दबिश देकर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस अब इस आरोपित से पूछताछ कर सप्लायर तक पहुंचने के प्रयास में जुटी है। दरअसल,सेंदड़ा पुलिस ने एक माह पहले सेंदड़ा के पास नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक से करीब 750 कार्टन हरियाणा निर्मित शराब जब्त की थी। इस ट्रक का चालक सहित दो युवक पुलिस को गच्चा देकर फरार हो गए थे। इस मामले की जांच रायपुर थानाप्रभारी भंवरसिंह राठौड़ को सौपी गई। राठौड़ ने ट्रक की तलाशी ली। जिसमें दो मोाबइल के खाली बॉक्स ट्र्रक की केबिन में से मिले। पुलिस ने बॉक्स के ऊपर लिखे ईएमईआई नम्बर के आधार पर उक्त मोबाइल में उपयोग में ली जा रही सिम नम्बर पता किए। पड़ताल में सामने आया कि दोनों मोबाइल में हरियाणा राज्य की सिम का उपयोग किया जा रहा है। पुलिस ने कॉल डिटेल निकाली और कड़ी से कड़ी जोड़ कर यहां से पुलिस टीम हरियाणा भेजी। इस टीम ने हरियाणा के सोनीपत जिले के दनोर थाने के उदेशी गांव में दबिश दी। जहां से पुलिस ने ट्रक चालक जगफुल उर्फ जूली पुत्र सुभाष धानका को गिरफ्तार कर रायपुर ले आए। इससे गहन पूछताछ की तो इसने बताया कि इसी ने ट्रक में हरियाणा से शराब की खेप भरी थी जिसे गुजरात पहुंचाना था। जगफुल के साथ उस समय ट्रक में इसका दोस्त सदवीर भी साथ था।
हरियाणा के सिपाही का मिला साथ
थानाप्रभारी ने राठौड़ ने एएसआई किशनाराम विश्नोई के साथ बर चौकी में पदस्थापित सिपाही सतीश जाट व कर्मवीर जाट को हरियाणा साथ भेजा। सतीश हरियाणा का ही रहने वाला है। इसने हरियाणा का स्थानीय होने व वहां का भाषा का उपयोग करते हुए आरोपित को पकडऩे में काफी मदद की।
Published on:
13 Oct 2016 01:00 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
