
पाली में थी सीएस राजीव स्वरूप की पहली पोस्टिंग, नवां आइएएस संभालेगा पाली उपखण्ड की कमान
पाली। राज्य सरकार की ओर से ब्यूरोक्रेसी में गुरुवार रात किए गए बदलाव में पाली उपखण्ड अधिकारी [ Subdivision officer ] पद पर लगातार दूसरा आइएएस अधिकारी [ IAS officer ] नियुक्त किया गया है। पाली उपखण्ड के लिए यह नौवां आइएएस होगा। खास बात यह कि मुख्य सचिव बनाए गए राजीव स्वरूप [ CS Rajeev Swarup ] की नौकरी का सफर भी पाली से शुरू हुआ था। आइएएस की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद स्वरूप को पहली पोस्टिंग बतौर उपखण्ड अधिकारी पाली में मिली थी। 32 साल बाद स्वरूप राज्य की ब्यूरोक्रेसी के मुखिया बने हैं। पाली उपखण्ड अधिकारी पद पर बिहार मूल के उत्सव कौशल को लगाया है। वे 2017 बैच के आइएएस है। भरतपुर जिले के कुम्हेर उपखण्ड से उनका यहां तबादला किया गया है।
तोमर का कार्यकाल रहा सर्वाधिक
पाली उपखण्ड में अब तक तैनात रहे आठ भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारियों में से सर्वाधिक कार्यकाल मौजूदा उपखण्ड अधिकारी रोहिताश्वसिंह तोमर का रहा। तोमर ने करीब 18 माह तक सेवाएं दी। पहले आएएस के रूप में यहां पदस्थापित हुए वी राम का दूसरा बड़ा कार्यकाल था। वे करीब एक साल कार्यरत रहे। बतौर आइएएस उपखण्ड अधिकारी के रूप में तीसरा बड़ा कार्यकाल सीएस राजीव स्वरूप का रहा। वे 11 माह से ज्यादा समय तक यहां पदस्थापित रहे। आइएएस उपखण्ड अधिकारियों में सबसे छोटा कार्यकाल भगवतीप्रसाद कलाल का रहा। वे महज 11 दिन तक ही इस पद पर रहे। हालांकि, यह उनका परीविक्षाकाल था। इस कारण कुछ दिन तक उनको उपखण्ड अधिकारी का चार्ज दिया गया था।
पाली उपखण्ड में अब तक पदस्थापित रहे आइएएस
वी राम - 9.8.1961 से 2.8.1962
आनंदप्रसाद - 11.7.1975 से 19.10.1976
मालोविका पंवार - 1.9.1984 से 3.2.1985
राजीवस्वरूप - 27.8.1987 से 8.8.1988
निर्मलकुमार वाधवानी - 12.9.1995 से 11.3.1996
भगवतीप्रसाद - 29.12.2012 से 9.1.2013
विश्वमोहन शर्मा- 12.1.2013 से 24.2.2014
रोहिताश्वसिंह तोमर- 8.1.2019 से 3.7.2020
Published on:
04 Jul 2020 11:39 am
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
