
Bangar Hospital : सीटी स्कैन मशीन खराब, कपड़े धोने की मशीने फांक रही धूल
पाली। बांगड़ चिकित्सालय ( Bangar Hospital ) में लगाई गई सीटी स्कै न ( CT scan ) मशीन लम्बे समय से खराब है। इस मशीन के ठीक नहीं होने के कारण मरीजों ( patients ) को सीटी स्कैन के लिए निजी संस्थानों में अधिक राशि अदा करनी पड़ रही है। स्थिति यह है कि जो सीटी स्कैन बांगड़ चिकित्सालय में महज 1100 रुपए में की जा रही थी। अब उसे कराने के लिए निजी संस्थानों में मरीजों को तीन हजार रुपए से अधिक राशि तक देनी पड़ रही है। दूसरी तरफ बांगड़ चिकित्सालय में करीब एक साल पहले कपड़े धोने ( laundry )के लिए खरीदी गई वॉशिंग मशीनों का अभी तक उपयोग नहीं किया जा रहा है। वे अस्पताल के पीछे संचेती धर्मशाला में धूल फांक रही है।
पांच लाख रुपए से मंगवाए थे पाट्र्स
बांगड़ चिकित्सालय में सीटी स्कैन मशीन लम्बे समय से खराब है। इसे ठीक कराने के लिए करीब पांच लाख रुपए के उपकरण मंगवाकर लगाए गए थे। इसके बाद मशीन शुरू हुई, लेकिन चंद दिनों में ही फिर मशीन ने काम करना बंद कर दिया है। ऐसे में अब मरीजों व चिकित्सकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
वर्ष 2005 में लगी थी मशीन
बांगड़ चिकित्सालय में एक करोड़ दस लाख रुपए की लागत से वर्ष 2005 में सीटी स्कैन मशीन लगाई गई थी। इसका उद्घाटन तत्कालीन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. दिगम्बरसिंह ने किया था। अब मशीन 16 साल पुरानी हो चुकी है। जानकारों के अनुसार यह ठीक होने की स्थिति में भी नहीं है।
भर्ती मरीजों को भेजना पड़ता है बाहर
अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन खराब होने के कारण अस्पताल में भर्ती मरीजों को भी जांच की सुविधा नहीं मिल रही है। किसी मरीज के लिए इसके आवश्यकता होने पर मजबूरी में परिजनों को मरीज को लेकर बाहर निजी सीटी स्कैन मशीनों तक ले जाना पड़ता है। इसमें कई बार मरीज की जान को भी खतरा रहता है।
प्रस्ताव बनाकर भेजा है...
सीटी स्कैन मशीन को ठीक कराने के लिए उपकरण मंगवाए थे। एक बार मशीन ठीक हो गई थी, लेकिन अभी वापस करीब एक माह से खराब है। हमने नई मशीन के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा है।
डॉ. रफीक कुरैशी, पीएमओ, बांगड़ चिकित्सालय, पाली
Published on:
19 Feb 2022 02:20 am
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
