पाली. राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार शाम नगर परिषद स्थित हॉल में सांस्कृतिक संध्या हुई। इसमें विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों राजस्थानी संस्कृति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां देकर तालियां बटोरी। इसमें इमानुअल स्कूल के बच्चों ने टूटे बाजू बंदड़ी…, डीपीएस स्कूल के बच्चों ने महाराणा प्रताप की जीवनी व घुमर नृत्य, बांगड़ स्कूल विद्यार्थियों ने रंगीलो राजस्थान, बालिया स्कूल की बालिकाओं ने म्हारा छैल भंवर रो कागजियों… गीत पर प्रस्तुति दी। फादर चिल्ड्रन स्कूल, लोढ़ा स्कूल, महावीर पब्लिक स्कूल, डीपीएस वल्र्ड स्कूल खैरवा रोड के बच्चों ने भी शानदार प्रस्तुतियां दी। अतिथि जिला कलक्टर सुधीरकुमार शर्मा, नगर परिषद सभापति महेंद्र बोहरा, आयुक्त इंद्रसिंह राठौड़ व एसडीएम महावीरसिंह थे।