19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO : कोरोना का कहर जारी : पाली शहर के 52 वार्ड में लगाया कर्फ्यू, पॉजिटिव का आंकड़ा पहुंचा 54

-90 सैम्पल लेकर भेजे जांच में-पाली शहर में नाडी मोहल्ला में दो, शिव नगर में दो व सूरजपोल नाइयों का वास में एक मिला पॉजिटिव

2 min read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

May 09, 2020

VIDEO : कोरोना का कहर जारी : पाली शहर के 52 वार्ड में लगाया कर्फ्यू, पॉजिटिव का आंकड़ा पहुंचा 54

VIDEO : कोरोना का कहर जारी : पाली शहर के 52 वार्ड में लगाया कर्फ्यू, पॉजिटिव का आंकड़ा पहुंचा 54

पाली। शहर में शुक्रवार शाम तक जिले में कोरोना पॉजिटिव [ Corona positive ] की संख्या बढकऱ 55 हो गई। हालांकि प्रशासन की ओर से 54 पॉजिटिव केस बताए गए है। उनके अनुसार एक केस जोधपुर से अभी तक चिह्नित नहीं हुआ है। जिले में 55 पॉजिटिव ऑनलाइन जारी सूची में सुबह ही जारी कर दिए गए थे। जिले में अब तक 10417 सैम्पल लिए गए है। शहर में 2 नाडी मोहल्ला, 2 शिव नगर व 1 सूरजपोल नाइयों का वास में पॉजिटिव मिले है।

जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव व सबसे अधिक संख्या में पाली शहर में पॉजिटिव आने के कारण शहर के 52 वार्ड में कफ्र्यू लगा दिया गया है। जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि अब शहर की 80 प्रतिशत आबादी कफ्र्यू क्षेत्र में आ गई है। शहर के 4 क्षेत्र रेड जोन की श्रेणी में है। जबकि शेष क्षेत्र कन्टेनमेंट जोन में है।

कर्फ्यू वाला क्षेत्र पूर्ण बंद
जिस क्षेत्र में पॉजिटिव केस मिले है, वे पूरी तरह से बंद रहेंगे। कर्फ्यू वाले क्षेत्रों में आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा। इनके आस-पास कन्टेनमेंट जोन में चिकित्सा एवं किराणें की दुकानें खुली रहेगी। चिकित्सा एवं किराणें की दुकान वाले लोग घर-घर जाकर दवाई व सामग्री का वितरण करेंगे। कुछ क्षेत्रों में हाथ थैले के माध्यम से भी फल एवं सब्जी की व्यवस्था की गई है। कन्टेनमेंट जोन में वाहनों के माध्यम से सब्जी व फल आदि पहुंचाए जाएंगे। सभी क्षेत्रों में सरस डेयरी के माध्यम से दूध की सप्लाई की जाएगी। कर्फ्यू वाले क्षेत्रों में वे ही लोग जा सकेंगे जिनको पास जारी किए गए है।

...तो होगी दो वर्ष की सजा
कोई भी व्यक्ति बिना अतिआवश्यक कार्य के घर से बाहर नहीं निकलेगा। आदेश की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध राजस्थान ऐपिडेमिक डीजेज ऑरडिनेंश 2020 एवं आपदा प्रबंध कानून के तहत दो वर्ष की सजा के साथ जुर्माना वसूल किया जाएगा।

इन वार्डों में पूर्ण कर्फ्यू
-वार्ड संख्या एक से 7, 9 से 18, 22, 24 से 46, 48 से 50 व वार्ड संख्या 61 में
-वार्ड संख्या 8 पुनायता गांव को छोडकऱ
-वार्ड संख्या 21 बेवटा गिरधारी सिंह की ढाणी को छोडकऱ
-वार्ड संख्या 23 सर्किट हाउस रोड से गल्र्स कॉलेज के पीछे के क्षेत्र को छोडकऱ
-वार्ड संख्या 47 खैरवा रोड़ छोडकऱ
-वार्ड संख्या 60 रेलवे लाइन उत्तर दिशा को छोडकऱ में आंशिक कफ्र्यू रहेगा।

ये क्षेत्र रेड जोन में
रेड जोन में नाडी मोहल्ला क्षेत्र के नाडी मोल्लला, गजानन्द मार्ग, जूना हवाला शामिल है। द्वितीय रेड जोन क्षेत्र शिव नगर में मण्डिया रोड व शिव नगर, तृतीय रेड जोन पांच मौखा क्षेत्र में पांच मौखा व करणसिंह की चाली तथा चतुर्थ रेड जोन क्षेत्र नाइयो की गली में गुरुद्वारा मार्ग, सूरजपोल व नाइयों की गली सम्मिलित है।

तीन और क्षेत्र में जीरो मोबिलिटी
शहर के तीन क्षेत्र में जीरो मोबिलिटी घोषित कर निषेधाज्ञा लागू की गई है। जबकि 8 क्षेत्रों को बफर जोन घोषित किया गया है। शहर के नाइयों का वास, नाइयों की गली, गुरुद्वारा रोड को जीरो मोबिलिटी जोन घोषित किया गया है। इसी प्रकार सूरजपोल, हवाई बिल्डिंग गली, कुमकुम अस्पताल वाली गली, कुम्हारों का वास वाली गली, घांचियों का वास, सूरजपोल, सीरवियों का निचला वास, सीरवियों का उपरला वास, भूतेश्वर महादेव मंदिर को बफर जोन घोषित किया है।

सभी गतिविधियां रहेगी बंद
कर्फ्यू वाले क्षेत्रों में आवश्यक सेवाओं से जुड़े कार्यालयों में लोक सेवकों को छोडकऱ सभी व्यवसायिक, निजी, संस्थागत प्रतिष्ठान व कार्यालयों में सभी गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए जिला प्रशासन की ओर से व्यवस्था की जाएगी।