
पाली में कर्फ्यू का दायरा घटाया, नया प्लान जारी
पाली। कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। मंगलवार सर्वाधिक विस्फोटक रहा। इसमें जिलेभर में 77 नए पॉजिटिव सामने आए। जिले में संक्रमितों का आंकड़ा बढक़र 209 हो गया है। इसमें 160 केस एक्टिव है। अब तक 45 व्यक्तियों को नेगेटिव रिपोर्ट के आधार पर अस्पताल से घर भेज दिया गया। कोरोना से अब तक चार लोगों की मृत्यु हो चुकी है। हालांकि जिला प्रशासन ने शहर में कर्फ्यू का दायरा घटाते हुए नया प्लान जारी कर दिया है। इससे लोगों को राहत मिलना शुरू हो जाएगी।
पाली में ये कन्टेनमेंट जोन
पाली शहर के बादशाह का झण्डा, सिटी डिस्पेंसरी, जूना हवाला, पल्लीवालों का बास, चेतना रेस्टोरेंट, केरिया दरवाजा, मोची कॉलोनी, महावीर उद्योग नगर, सिंधी कॉलोनी, सम्पूर्ण नाडी मोहल्ला, गजानन्द मार्ग, जंगीवाड़ा, कुम्हारों का बास जंगीवाड़ा, कसाइयों का बास, जालोरी दरवाजा, खटीकों का बास, बॉम्बे फेल्ट, शिव नगर मण्डिया रोड, अशोक नगर पुराना हाउसिंग बोर्ड, मकान नम्बर 52 तथा 67 से प्लॉट नम्बर 58 तथा 61 बापू नगर, वार्ड संख्या 19 में ग्राम मंडिया के जाटों का बास क्षेत्र में स्थित राजाराम पुत्र मांगीलाल के घर के आसपास के 100 मीटर का क्षेत्र, सम्पत मेवाड़ा मकान नम्बर 134 से आगे वाली गली जवाहर नगर तथा सम्पत देवड़ा पुत्र अमराराम के निवास स्थान से 48 गांधी नगर वार्ड सं. 9 के आसपास 100 मीटर के क्षेत्र को जीरो मोबिलिटी कन्टेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है।
कर्फ्यू का दायरा घटाया है, खत्म नहीं किया
जिला प्रशासन को कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि कर्फ्यू का दायरा ज्यादा विस्तृत है। इससे शहर के लोग परेशान हो रहे हैं। जिला कलेक्टर अंशदीप ने बताया कि जिन क्षेत्रों में केसेज नहीं आ रहे हैं एवं संक्रमण फैलने की संभावना कम है। वहां बफर जोन का दायरा कम किया जा रहा है। नया कर्फ्यू प्लान पूरे शहर के लिए बनाया गया है। कन्टेनमेंट जोन पूर्व के हिसाब से ही रहेंगे। उन्होंने कहा कि कर्फ्यू क्षेत्र का दायरा घटाया है, खत्म नहीं किया गया है।
बफर जोन (पूर्ण) वार्ड संख्या :
10, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 28, 29, 30, 31, 32, 33, 34, 35, 36, 37, 38, 42, 43
बफर जोन (आंशिक) वार्ड संख्या :
3, 9, 19, 26, 27
यह गांव जीरो मोबिलिटी घोषित
सोजत उपखंड क्षेत्र के रामासनी, सांदवान, करमावास पट्टा, पीपलाद, रेपड़ावास, खारिया स्वामी, सोजत सिटी के मगरिया बेरा की परिधि क्षेत्र एवं कोट का मौहल्ला क्षेत्र में निवासरत नागरिकों के स्वास्थ्य की दृष्टि से धारा 144 के तहत ग्राम कोटरा एवं आसपास के क्षेत्र की संपूर्ण सीमा क्षेत्र को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर निषेधाज्ञा लागू की गई है।
Updated on:
20 May 2020 12:18 pm
Published on:
20 May 2020 12:16 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
