
साईकिल पर पाली के कलक्ट्रेट पहुंचा जाखड़।
Recognition of Rajasthani language : राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने के लिए एक युवक साइकिल पर निकला है। जो शुक्रवार को पाली शहर पहुंचा। वह गांव-गांव, शहर-शहर जाकर लोगों में अलख जगा रहा है। प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से मिलकर राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने की मुहिम में शामिल होने का आग्रह कर रहा है।
ये युवक है बीकानेर के डूंगरपुर के पास रीड़ी गांव का रहने वाला लालचंद जाखड़। जो बीकानेर, डूंगरपुर, जैसलमेर, बाड़मेर व जोधपुर जिले की करीब 1200 किमी की यात्रा करते हुए शुक्रवार को पाली पहुंचा। कलक्ट्रेट में अतिरिक्त जिला कलक्टर चन्द्रभानसिंह भाटी से मुलाकात की। इस दौरान लोगों ने जाखड़ का स्वागत भी किया। जाखड़ ने बताया कि वह 29 जून को गांव से साइकिल पर रवाना हुआ। उसका लक्ष्य 5 हजार किमी की यात्रा करना है। उन्होंने बताया कि वे रोजाना करीब 60 किमी साइकिल चलाते है। वह पाली से ब्यावर, अजमेर से जयपुर जाएंगे। वहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात कर राजस्थानी को मान्यता दिलाने का आग्रह करेंगे।
Published on:
22 Jul 2023 11:46 am
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
